मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 34.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 48.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इसके साथ ही पिछले साल के मुकाबले आय 288.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 325.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.
पेंट कंपनी इंडिगो पेंट्स ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी के मुताबिक उसका मुनाफा 40.8 फीसदी बढ़ गया है.वहीं कंपनी की आय में पिछले साल के मुकाबले 13 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. कंपनी का एबिटडा में भी अच्छी बढ़त दर्ज हुई है. और एबिटडा 33.4 फीसदी बढ़ा है. इसके साथ ही कंपनी के तिमाही मार्जिन में भी सुधार देखने को मिला है. कंपनी ने इसी के साथ ही अपने निवेशकों के लिए 3.5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है.
कैसे रहे हैं तिमाही आंकड़े
मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 34.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 48.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इसके साथ ही पिछले साल के मुकाबले आय 288.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 325.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. एबिटडा पिछले साल के मुकाबले 53.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 71.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. मार्च तिमाही में कंपनी के मार्जिन 22 फीसदी पर रहे हैं जो कि एक साल पहले 18.6 फीसदी के स्तर पर थे.
स्टॉक में सोमवार को दिखेगा असर