Indoco Remedies Q3 Results : Indoco Remedies और Punjab Chemical ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है.
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही नतीजों का सीजन जारी है. INDOCO REMEDIES का साल 2021 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले साल 2022 में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफा 33 करोड़ रुपये से घटकर 28 करोड़ रुपये पर आ गया है. इस दौरान आमदनी 358 करोड़ रुपये से बढ़कर 399 करोड़ रुपये हो गई है. EBITDA 73 करोड़ रुपये से घटकर 62 करोड़ रुपये पर आ गया है.
INDOCO REMEDIES शेयर का प्रदर्शन-
एक महीने में शेयर 2 फीसदी टूटा है. तीन महीने में शेयर 3 फीसदी चढ़ा है. साल भर में शेयर 9 फीसदी टूटा है. तीन साल में शेयर 66 फीसदी चढ़ा है.
PUNJAB CHEMICALS Q3 Results- मुनाफा 21.8 करोड़ रुपये से घटकर 20 करोड़ रुपये पर आ गया है. EBITDA मार्जिन 14.4% से घटकर 13.4% पर आ गए है. EBITDA 36.7 करोड़ रुपये से घटकर 34.9 करोड़ रुपये है. कंपनी की आमदनी 255 करोड़ रुपये से बढ़कर 260 करोड़ रुपये हो गई है.
#Q3withAwaaz | #PUNJABChemicals Q3 Results▶️मुनाफा ₹21.8 Cr से घटकर ₹20 Cr (YoY)▶️आय ₹255 Cr से बढ़कर `260 Cr (YoY)▶️EBITDA ₹36.7 Cr से घटकर ₹34.9 Cr (YoY)▶️EBITDA मार्जिन 14.4% से घटकर 13.4% (YoY) pic.twitter.com/gjoOhD2Uos
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) January 24, 2023
PUNJAB CHEMICALS शेयर का प्रदर्शन- एक महीने में शेयर 5 फीसदी टूटा है. तीन महीने में शेयर 14 फीसदी टूटा है. एक साल में शेयर 33 फीसदी नीचे है. हालांकि, तीन साल में शेयर 81 फीसदी चढ़ा है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
First Published: IST