अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 9.4% बढ़कर 6586 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि, बाजार को इसके बढ़कर 6480 करोड़ रुपये होने का अनुमान था. वहीं, कंपनी की आमदनी 4.9 फीसदी बढ़कर 38,318 करोड़ रुपये हो गई है. मार्जिन्स में भी मामूली गिरावट देखने को मिली है. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ये 0.05 फीसदी गिरकर 21.5 फीसदी पर आ गए है.
Infosys Q3 नतीजों पर एक नज़र-
जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले इन्फोसिस का मुनाफा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 6,021 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,586 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, इस दौरान कंपनी की आमदनी 36,538 करोड़ रुपये से बढ़कर 38,318 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी का EBIT 7,873 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,242 करोड़ रुपये रहा है.
एट्रिशन रेट यानी कंपनी को छोड़ने वाले लोगों की संख्या में गिरावट आई है. जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले ये दर 27.1 फीसदी से घटकर 24.3 फीसदी पर आ गई है.

रेवेन्यू गाइडेंस पर कंपनी ने किया बड़ा ऐलान- कंपनी का कहना है कि अगले वित्त वर्ष यानी 2023-24 में कंपनी की आमदनी में 16 फीसदी से 16.5 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है. साथ ही, कंपनी ने ऑपरेटिंग मार्जिन्स अनुमान को भी बरकरार रखा है. ये 21 फीसदी से 22 फीसदी रह सकते है. इसका मतलब साफ है कि कंपनी को आर्थिक मंदी की चिंताएं नहीं सता रही है.
इन्फोसिस ने कुछ इस तरह से बढ़ाईं रेवेन्यु गाइडेंस
साल 2022 में अप्रैल में कंपनी ने आय में 13 फीसदगी से 15 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान लगया था. जुलाई में कंपनी ने गाइडेंस को बढ़ाकर 14-16 फीसदी कर दिया. सितंबर में 15-16 फीसदी कर दिया था. वहीं, अब यानी जनवरी 2023 में इसे बढ़ाकर 16 – 16.5 फीसदी कर दिया है.
कंपनी ने ऐसा क्या किया जिसकी वजह से दमदार ग्रोथ आई- इन्फोसिस सीईओ सलिल पारिख का कहना है कि डिजिटल बिजनेस और कंपनी के कोर बिजनेस में अच्छी ग्रोथ आई है. कंपनी ने पिछली तिमाही में कई बड़ी डील हासिल की है. आगे चलकर कंपनी के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी आ सकती है.
अब क्या करें निवेशक- AUM कैपिटल के रिसर्च हेड राजेश अग्रवाल ने CNBC आवाज़ पर बताया कि इन्फोसिस के तिमाही नतीजे सभी मामलों में खरें उतरे हैं. एट्रिशन रेट्स भी कंट्रोल में आ गया है. ऐसे में शेयर पर लंबी अवधी के लिए खरीदारी की जा सकती है.
शुक्रवार को शेयर में क्या करें- अगर को निवेशक शुक्रवार की सुबह शेयर में ट्रेड करना चाहता है तो वो शेयर पर 1454 रुपये का स्टॉपलॉस लगाकर 1510 रुपये के लिए शेयर में खरीदारी कर सकता है.
एक हफ्ते में शेयर मामूली तेजी के साथ चढ़ा है. तीन महीने में शेयर 4 फीसदी चढ़ा है. एक साल में शेयर 21 फीसदी टूटा है. तीन साल में शेयर ने 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.