होमशेयर बाजारसिर्फ कमाई और मुनाफे से पता नहीं चलती IT कंपनियों की सेहत, ये 5 इंडीकेटर बेस्ट शेयर चुनने में करेंगे आपकी मदद

सिर्फ कमाई और मुनाफे से पता नहीं चलती IT कंपनियों की सेहत, ये 5 इंडीकेटर बेस्ट शेयर चुनने में करेंगे आपकी मदद

सिर्फ कमाई और मुनाफे से पता नहीं चलती IT कंपनियों की सेहत, ये 5 इंडीकेटर बेस्ट शेयर चुनने में करेंगे आपकी मदद
Profile image

By Ankit Tyagi  Jan 10, 2023 6:56:56 AM IST (Published)

IT Quarterly results : नतीजों का समझने की इसी कड़ी की शुरुआत हम आईटी सेक्टर से ही करने जा रहे हैं. जहां आप आय, खर्च और मुनाफे की एबीसीडी से थोड़ा आगे बढ़ते हुए इस सेक्टर पहले से थोड़ा बेहतर जान सकेंगे और अपने लिए सही स्टॉक चुन सकेंगे.

किसी भी तिमाही की शुरुआत के साथ औपचारिक रूप से इससे पिछले तिमाही के नतीजों के सीजन की भी शुरुआत हो जाती है. हालांकि बाजार नतीजों की शुरुआत तब मानता है जब आईटी कंपनियां अपने नतीजे पेश करने लगती हैं. ये कोई तय नियम नहीं है कि दिग्गज कंपनियों में आईटी कंपनियां ही सबसे पहले नतीजे रखें लेकिन ये हमेशा से देखने को मिला है कि हैवीवेट्स में सबसे पहले आईटी सेक्टर के टॉप नाम ही अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर बाजार में उतरें हैं. तो नतीजों का समझने की इसी कड़ी की शुरुआत हम आईटी सेक्टर से ही करने जा रहे हैं. जहां आप आय, खर्च और मुनाफे की एबीसीडी से थोड़ा आगे बढ़ते हुए इस सेक्टर पहले से थोड़ा बेहतर जान सकेंगे और अपने लिए सही स्टॉक चुन सकेंगे.

क्या होता है नतीजों को देखने को आम नतीजा-
नतीजों में दो बाते सामने रखी जाती हैं, पहली होती है आय और मुनाफे से जुड़े आंकड़े, वहीं दूसरा होता है मैनेजमेंट कमेंट्री, यानि मैनेजमेंट आपको और क्या अलग बताना चाहती है. नतीजे के आधार पर फैसला लेने का सबसे आसान और आम तरीका है कि आप अनुमान और कंपनी के वास्तविक प्रदर्शन की तुलना करें. दरअसल हर दिग्गज कंपनी के नतीजों को लेकर रिसर्च एजेंसी, ब्रोकरेज फर्म अपने अनुमान निकालती हैं. मीडिया हाउस और ब्रोकिंग फर्म सर्वे करा कर भी एक अनुमानित औसत आंकड़ा निकालते हैं. अगर वास्तविक नतीजे अनुमान से बेहतर रहते हैं तो इसे काफी सकारात्मक माना जाता है अगर नतीजे अनुमान के मुताबिक रहते हैं तो भी ये कंपनी के लिए सकारात्मक होते हैं. लेकिन कमजोर आंकड़े कंपनी के लिए नकारात्मक माने जाते हैं. हालांकि यही अंतिम सत्य नहीं है. एक्सपर्ट्स आंकड़ों में भी आगे झांकते हैं और अनुमान से अलग प्रदर्शन की वजह तलाशते हैं.इसके साथ ही वो इन आंकड़ों से आगे की दिशा भी हासिल करने की कोशिश करते हैं. इसके लिए हर सेक्टर के लिए एक्सपर्ट्स कुछ खास इंडीकेटर पर नजर रखते हैं.

क्या हैं आईटी सेक्टर के लिए इंडीकेटर

arrow down