आईटीसी के शेयर में तेजी का दौर जारी है. इसी बीच खबर आई है कि ITC में सरकार हिस्सेदारी नहीं बेचेगी. इस खबर के बाद शेयर ने रफ्तार पकड़ ली. मंगलवार को आईटीसी का शेयर 3 फीसदी चढ़ गया. वहीं, शेयर के रिटर्न पर नज़र डालें तो एक महीने में शेयर 17 फीसदी चढ़ा है. तीन महीने में शेयर 11 फीसदी चढ़ा है. एक साल में शेयर 75 फीसदी बढ़ा है. तीन साल में शेयर 85 फीसदी चढ़ा है.
अब क्या है सरकार की तैयारी-
Department of Investment and Public Asset Management (DIPAM) सचिव तुहिन कांत पांडेय ने मनीकंट्रोल को खास बातचीत में बताया कि फिलहाल ITC में सरकार की हिस्सेदारी बेचने की कोई योजना नहीं है. ITC में सरकार के हिस्सेदारी की कुल वैल्यू 36,457 करोड़ रुपये है. SUUTI के जरिए ITC में सरकार की 7.86% हिस्सेदारी मौजूद है.
ITC में किसकी कितनी हिस्सेदारी- विदेशी निवेशक यानी एफआईआई की आईटीसी में हिस्सेदारी 42.99 फीसदी है. बीती 5 तिमाही में ये लगातार बढ़ रही है. जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले ये 42.68 फीसदी से बढ़कर 42.99 फीसदी हुई है. वहीं, म्युचूअल फंड्स ने भी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में हिस्सेदारी 9.59 फीसदी से बढ़कर 9.66 फीसदी हो गई है.
ITC के तिमाही नतीजों पर एक नज़र-आईटीसी का दिसंबर तिमाही में मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5031 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
वहीं मार्जिन में भी तेज उछाल देखने को मिला है. हालांकि तिमाही के दौरान कंपनी की कारोबार के जरिए आय में सीमित बढ़त ही दर्ज हुई.
नतीजों के साथ कंपनी ने 6 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया. उत्पादों की कीमतों में बढ़त का मुनाफे पर असर देखने को मिला.
तिमाही के दौरान कंपनी की कारोबार से आय 2.3 फीसदी की बढ़त के साथ 16226 करोड़ रुपये रही है. वहीं ऑपरेटिंग प्रॉफिट 25 फीसदी की बढ़त के साथ 5183 के स्तर पर पहुंच गया.
साथ ही ऑपरेटिंग मार्जिन 5.74 फीसदी की बढ़त के साथ 31.95 फीसदी पर पहुंच गया. ऑपरेटिंग प्रॉफिट में बढ़त उत्पादों की कीमत में बढ़ोतरी और बेहतर प्रोडक्ट मिक्स के कारण देखने को मिली है. इसकी वजह से बढ़ती लागत का असर खत्म हो गया. और मुनाफे पर सकारात्मक असर देखने को मिला.
अब आगे क्या? प्रभुदास लीलाधर की हालिया रिपोर्ट में आईटीसी शेयर पर 438 रुपये का लक्ष्य दिया है. रिपोर्ट में शेयर को हर गिरावट पर खरीदारी की सलाह दी गई है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.