Kalyan jewellers share news : शेयर बाजार में बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है. CNBCTV18 की खबर के मुताबिक 288 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील हो सकती है.
कल शेयर बाजार में बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है. इनवेस्टमेंट कंपनी Highdell इनवेस्टमेंट अपनी हिस्सेदारी को बेच सकती है. Highdell कल्याण ज्वैलर्स में मौजूद अपनी 2.5 फीसदी हिस्सेदारी को बेच सकती है. इस ब्लॉक डील के जरिए Highdell अपनी 288 करोड़ की हिस्सेदारी को बेच सकती है.
इस डील के लिए फ्लोर प्राइज 110 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके साथ साथ शेयरों की बिक्री पर 60 दिन का लॉक इन पीरियड भी रहेगा. रिपोर्ट के मुताबिक इस डील का ऑफर साइज 288 करोड़ रुपये रहेगा. Highdell इनवेस्टमें (वारबर्ग पिंकस) की दिसंबर तिमाही के अंत में कंपनी में 26.36% हिस्सेदारी थी.
शेयर बाजार में प्रदर्शन
आज शेयर मार्केट के बंद होने पर कल्याण ज्वैलर्स का कारोबार 118.65 रुपये पर बंद हुआ. गिरते बाजार के बीच भी इसके शेयर की कीमतों में 1.76 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. बीते एक महीने की परफॉर्मेंस की बात करें तो कल्याण ज्वैलर्स के शेयर ने निवेशकों को 2.86 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि तीन महीनों में ये -4.31 फीसदी का रहा है. एक साल में समझें तो ये रिटर्न 99.08 फीसदी का रहा है.