होमशेयर बाजारअब ज्यादा तेजी से नहीं होगी FED की Rate Hike? एक्सपर्ट्स से जानिए
share market | IST

अब ज्यादा तेजी से नहीं होगी FED की Rate Hike? एक्सपर्ट्स से जानिए

Mini

22 मार्च को अमेरिकी फेड ब्याज दरों पर एलान करेगा. गोल्डमैन सैक्स और ब्लैकरॉक ने 6 फीसदी का अनुमान जताया है.

अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) कई बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर चुका है. महंगाई को कम करने के लिए फेड ने ब्याज दरों में वृद्धि का फैसला लिया. हाल ही में यूएस फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा था कि शायद 0.25 फीसदी की तुलना में और ज्यादा मात्रा में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की रणनीति अपनानी पड़ सकती है. अब सवाल ये है कि आखिर ब्याज दर में बढ़ोतरी कब रुकेगी. इसपर Piper Serica के फाउंडर अभय अग्रवाल ने सीएनबीसी आवाज़ को बताया कि उनके मुताबकि अब दरों में वृद्धि की रफ्तार कम हो सकती है. ये दरें कहां जाकर रुकेंगी ये कहना अभी मुश्किल है.

महंगाई कम करने के लिए क्या करेगा यूएस फेड?
यूएस फेड की बैठक पर बाजार की नजर है. ब्याज दरों में बढ़ोतरी को लेकर एक्सपर्ट के विचार अलग- अलग हैं. TrustPlutus Wealth के मैनेजिंग पार्टनर विशाल चंदीरमानी के कहा कि फेडरल रिजर्व चेयरमैन ने हाल ही में कहा था कि देश में जो इकोनॉमिक डेटा आ रहा है वो फेड की उम्मीदों से ज्यादा मजबूत हैं. महंगाई जल्दी कम नहीं हो रही है. इसलिए दरों में बढ़ोतरी करनी होगी और तब तक करनी होगी जब तक महंगाई काबू में ना आ जाए. अगर आप फेड का ट्रैक रिकॉर्ड देखेंगे तो दो साल पहले उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि महंगाई इतनी जल्दी बढ़ेगी. जब उन्होंने ब्याज दरों में बढ़ोतरी शुरू की, तब उनको लगा कि ये छह महीने में या 12 महीने में काबू में आ जाएगी लेकिन यह अब तक हुआ नहीं है.
Ansid Capital के मैनेजिंग पार्टनर अनुराग सिंह ने कहा कि अगर मंदी आई और महंगाई कम नहीं हुई, तो ब्याज दरों में में कमी नहीं आएगी.
यूएस में बढ़ा क्रेडिट कार्ड लोन
अमेरिका में साल 2022 के अंत तक क्रेडिट कार्ड लोन बढ़ा है. ट्रांसयूनियन की रिपोर्ट के मुताबिक क्रेडिट कार्ड लोन अब बढ़कर 930.6 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है. लोग जरूरत की चीजों के भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड लोन का इस्तेमाल कर रहे हैं.
next story
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng