होमशेयर बाजारतो अब Adani Group की कंपनियों के शेयर खरीदें या नहीं? सीधे एक्सपर्ट से जानें
share market | IST

तो अब Adani Group की कंपनियों के शेयर खरीदें या नहीं? सीधे एक्सपर्ट से जानें

Mini

Adani Group Share : सिर्फ एक ही महीने में अदाणी ग्रुप की कंपनियों के बाजार मूल्य में 12 लाख करोड़ रुपए की कमी आई है.

Adani Group Share :
अदाणी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में तेज गिरावट का सिलसिला आज भी देखने को मिला. इसकी वजह से ग्रुप की कंपनियों का कुल मर्केट कैप काफी कम हुआ है. आज कारोबार के दौरान ग्रुप की कंपनियों में निवेशकों के निवेश की वैल्यू और घट गई है. जिसके साथ ही ग्रुप की कंपनियों का कुल मार्केट कैप 7 लाख करोड़ रुपए से नीचे पहुंच गया है. इस बीच कई लोग इस कंफ्यूजन में हैं कि उन्हें अब अदाणी की कंपनियों के शेयर खरीदने चाहिए या नहीं. आइए इसके बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं.

अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर खरीदें या नहीं?
सीएनबीसी आवाज़ को एक्सपर्ट ने बताया कि ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट पर खरीदारी नहीं करनी चाहिए. उनके मुताबिक खरीदारी करनी है तो सिर्फ ब्रेकआउट पर करें, अगर अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का शेयर 1475 रुपए के ऊपर निकलेगा. एक्सपर्ट ने बताया कि अभी गिरावट है. दिन में कारोबार के समय यह स्टॉक वापस 1100 रुपए की तरफ जाने की कोशिश कर रहा था.
आज कितना टूटा शेयर?
24 फरवरी 2024 को अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर प्राइस (Adani Enterprises Share) में भारी कमई आई है. दोनों बीएसई और एनएसई पर यह जोरदार फिसलकर बंद हुआ. बीएसई पर इसमें 4.98 फीसदी की कमी आई और यह 1314.75 के स्तर पर बंद हुआ. पिछले सत्र में यह 1383.60 के स्तर पर बंद हुआ था. एनएसई पर इसमें पांच फीसदी से भी ज्यादा यानी 5.11 फीसदी की गिरावट आई, जिसके बाद यह 1,312 के स्तर पर बंद हुआ. अब कंपनी का मार्केट कैप 1,49,881.65 करोड़ रुपए है.
ग्रुप का बाजार में कितना हिस्सा?
मालूम हो कि कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्टेड सभी कंपनियों के बाजार मूल्य में ग्रुप की हिस्सेदारी कम होकर 3 फीसदी से नीचे आ गई. उल्लेखनीय है कि पिछले 2 साल में पहली बार हुआ है जब अदाणी ग्रुप की बाजार में हिस्सेदारी इस स्तर पर आई हो. रिकॉर्ड ऊंचाई की बात करें, तो एक समय में अदाणी ग्रुप का बाजार में हिस्सा 8 फीसदी तक पहुंच गया था.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
next story
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng