होमशेयर बाजारKotak Mahindra Bank : 2470 रुपये तक जाएगा इस शेयर का भाव, खरीदने से पहले जानें ये जरूरी जानकारी

Kotak Mahindra Bank : 2470 रुपये तक जाएगा इस शेयर का भाव, खरीदने से पहले जानें ये जरूरी जानकारी

Kotak Mahindra Bank : 2470 रुपये तक जाएगा इस शेयर का भाव, खरीदने से पहले जानें ये जरूरी जानकारी
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMJan 23, 2023 10:51:11 AM IST (Published)

Brokerages on Kotak Mahindra Bank : अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक पर आज 5 ब्रोकरेजेज ने रिपोर्ट जारी की है. तीसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा में साल-दर-साल आधार पर 31% की बढ़त रही है. बैंक का NIM 8 साल के उच्चतम स्तर पर है.

प्राइवेट सेक्टर के एक और बैंक Kotak Mahindra Bank ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद आज 5 ब्रोकरेज फर्म्स ने इस शेयर पर रिपोर्ट जारी कर दी है. कोटक महिंद्रा बैंक के नतीजों की बात करें तो साल 2021 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले साल 2022 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा 31% बढ़कर 2791 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, एक साल पहले ये 2131 करोड़ रुपये था. बैंक की ब्याज से आय यानी NII 30% बढ़कर 5652 करोड़ रुपये हो गई है. एक साल पहले ये 4334 करोड़ रुपये थी.

बैंक के ग्रॉस एनपीए 0.18% गिरकर 1.90% पर आ गए है. नेट एनपीए 0.55% से गिरकर 0.43% रहा है. बैंक के NIM 5.47% हो गए है. एक साल पहले ये 4.62% थे. जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले नेट NPA 1,630 करोड़ रुपये से घटकर 1,345 करोड़ रुपये पर आ गए है. हालांकि, इस दौरान प्रोविजनिंग 132 करोड़ रुपये पर रही है. बैंक का NIM 8 साल के उच्चतम स्तर पर है. NII यानी ब्याज से आय 26 तिमाही में सबसे बेस्ट है.
नतीजे जारी होने का बाद आज इस शेयर में करीब 1% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है. इस शेयर पांचों ब्रोकरेज की क्या राय है और इसपर उन्होंने कितने रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है? ये भी जान लेते हैं
arrow down