LTIMindtree Share News : तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद आज इस शेयर पर 4 ब्रोकरेज फर्म्स ने रिपोर्ट जारी की है. तीसरी तिमाही में आईटी सेक्टर की इस कंपनी की आय ग्रोथ और मार्जिन में कमजोरी देखने को मिली है.
आईटी सेक्टर की कंपनी LTIMindtree के तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद आज 4 ब्रोकरेज फर्म्स ने इस शेयर पर रिपोर्ट जारी की है. नतीजों के बात करें तो अक्टूबर-दिसंतबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,188 करोड़ रुपये गिरकर 1,001 करोड़ रुपये रहा है. वहीं, इस दौरान आमदनी 8,228 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,620 करोड़ रुपये हो गई है. हालांकि, एट्रीशन रेट में गिरावट आई है.
LTIMindtree के तिमाही नतीजों पर एक नज़र- कंपनी के एट्रीशन रेट में गिरावट आई है. जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही ये 24.1% से घटकर 22.3% पर आ गया है.EBIT मार्जिन 17.5% से घटकर 13.9% रहे है. EBIT 1,439.7 करोड़ रुपये से घटकर 1,169.7 करोड़ रुपये रहा है. आगे जानते हैं कि इन 4 ब्रोकरेज का इस शेयर पर क्या राय है.
LTIMindtree पर Jefferies
राय: अंडरपफॉर्म