M&M के अक्टूबर - दिसबंर तिमाही के नतीजों के बाद आज 5 बड़े ब्रोकरेज फर्म्स ने इस शेयर पर रिपोर्ट जारी किया है. कंपनी ने शुक्रवार को नतीजे जारी किए थे, जिसमें साल-दर-साल आधार पर मुनाफा करीब 13.5% तक बढ़ा है. आय में भी सालाना आधार पर इजाफा देखने को मिला है.
M&M ने आज (10 फरवरी) को अक्टूबर - दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिया है. साथ ही कंपनी ने Mahindra Consulting Engineers में हिस्सा भी बेचा है. कंपनी ने Aretlia Holding SAS के साथ शेयर पर्चेज करार किया है. इस डील के तहत 60.88% हिस्से की बेच रही है. नतीजों की बात करें तो तीसरी तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर 13.5% की बढ़कर 1,528 करोड़ रुपए रहीा. पिछले साल की समान तिमाही में ये आंकड़ा 1,335 करोड़ रुपए रहा. जबकि, कंपनी की आय सालाना आधार पर करीब 41% की बढ़त के साथ 21,654 करोड़ रुपए रहे. जबकि, पिछले साल की समान तिमाही में 15,349 करोड़ रुपए रही है.
कंपनी ने मैनेजिंग डायरेक्टर & CEO अनीश शाह ने नतीजों के बाद कहा, "ऑटो डिविजन के मजबूत परफॉर्मेंस के बाद हमने एक और तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. फार्म डिविजन में भी मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है. इस डिविजन में मार्केट शेयर भी बढ़ा है. कैपिटल एलोकेशन का अब फायदा मिलते दिखाई दे रहा है. ग्रोथ और रिटर्न को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं."
नतीजों के बाद इस शेयर पर आज 5 बडे़ ब्रोकरेज फर्म्स - Morgan Stanley, Nomura, JP Morgan, Goldman Sachs और CLSA ने रिपोर्ट जारी की है. आगे जानते हैं कि इस शेयर पर इन ब्रोकरेज फर्म्स की कमेंट्री क्या है और इसपर उनकी राय क्या है.