होमशेयर बाजारM&M : महिंद्रा की नई शॉपिंग, खरीदी नई कंपनी

M&M : महिंद्रा की नई शॉपिंग, खरीदी नई कंपनी

M&M : महिंद्रा की नई शॉपिंग, खरीदी नई कंपनी
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 18, 2023 10:49:25 AM IST (Updated)

M&M Share Price latest news in Hindi: एक हफ्ते में शेयर 4 फीसदी टूटा है. तीन महीने में 6 फीसदी टूटा है. हालांकि, एक साल में शेयर 47 फीसदी बढ़ा है. शुक्रवार को शेयर 1171 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

आनंद महिंद्रा के नेतृत्व वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुक्रवार को मित्रा अर्गो इक्विपमेंट्स को खरीद लिया है. कंपनी में हिस्सेदारी बढ़कर 52.67% हिस्सेदारी हो गई है. इसके साथ, मित्रा एग्रो अब एमएंडएम की सब्सिडयरी हो गई है. आपको बता दें कि शुक्रवार को शेयर 1171 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

क्या है मामला- 
मित्रा अर्गो इक्विपमेंट्स में M&M ने हिस्सेदारी 47.33 फीसदी से बढ़कर 52.67 फीसदी कर ली है. शेयर बाजार बंद होने के बाद महिंद्रा ने बताया कि 61.71 करोड़ रुपये में और हिस्सेदारी खरीदी है.
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि नई खरीद से महिंद्रा को खेती से जुड़े एग्रीकल्चर उपकरण स्पेश में पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी. क्योंकि MITRA की खासियत एग्रीकल्चर मैन्युफैक्चरिंग उपकरण बनाने में है.
मित्रा अर्गो इक्विपमेंट्स की कमाई - कंपनी ने बीते तीन वित्त वर्ष में जबरदस्त कमाई की है. उनकी आमदनी 29.2 करोड़ रुपये, 32.9 करोड़ रुपये, 47.8 करोड़ रुपये रही है. कंपनी महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश मार्केट में लीडर है.
महिंद्रा के शेयर का प्रदर्शन-एक हफ्ते में शेयर 4 फीसदी टूटा है. तीन महीने में 6 फीसदी टूटा है. हालांकि, एक साल में शेयर 47 फीसदी बढ़ा है. शुक्रवार को शेयर 1171 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng