होमशेयर बाजार9 महीने में पहली बार 3 लाख करोड़ डॉलर के नीचे आया भारत में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप

9 महीने में पहली बार 3 लाख करोड़ डॉलर के नीचे आया भारत में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप

9 महीने में पहली बार 3 लाख करोड़ डॉलर के नीचे आया भारत में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 27, 2023 1:00:07 PM IST (Updated)

अमेरिका और यूरोप के बैंकिंग सेक्टर में आई अस्थिरता का असर अब भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी दिखना शुरू हो गया है.

पिछले 9 महीनों में पहली बार मार्केट कैपिटलाइजेशन 3 लाख करोड़ डॉलर से कम हो गया है. बैंकिंग संकट के चलते लगातार सेल-ऑफ का दवाब बढ़ा है. भारत का मार्केट कैप फिलहाल 2.99 लाख करोड़ डॉलर है. इतना कम मार्केट कैप पिछली बार 23 जून 2022 को देखा गया था. यह फिलहाल टॉप- 10 सबसे वैल्यूएबल देशों में छठे स्थान पर है. मौजूदा साल (2023) की शुरुआत के बाद से, भारत के मार्केट कैपिटल में लगभग 300 अरब डॉलर की गिरावट आई है.

टॉप पर अमेरिका
अगर दुनिया के सबसे वैल्यूएबल देशों की बात करें तो अमेरिका 41.83 लाख करोड़ डॉलर के मार्केट कैप के साथ टॉप स्थान पर है. इसके बाद चीन 10.67 लाख करोड़ डॉलर और जापान 5.59 लाख करोड़ डॉलर का नंबर आता है. 5.35 लाख करोड़ डॉलर के मार्केट कैप के साथ हांगकांग चौथे स्थान पर है, जबकि फ्रांस 3.06 लाख करोड़ डॉलर के साथ पांचवें स्थान पर है.
बैंकों ने बढ़ाई ब्याज दर
पिछले हफ्ते, फेडरल रिजर्व और बैंक ऑफ इंग्लैंड सहित कई सेंट्रल बैंकों ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी. देश महंगाई पर लगाम कसने के लिए लगातार ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. केंद्रीय बैंकों को उम्मीद है कि जल्द ही मार्केट में देखी जा रही उथल-पुथल शांत हो जाएगी. पिछले हफ्ते ईसीबी की तरफा से 50 बेसिस पॉइंट्स की वृद्धि के बाद फेड, बैंक ऑफ इंग्लैंड और स्विस नेशनल बैंक ने अपनी दरों में वृद्धि की थी.
arrow down