होमशेयर बाजारआज बाजार में कहां रखें नजर, किन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, पढ़िए पूरी डिटेल
share market | IST

आज बाजार में कहां रखें नजर, किन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, पढ़िए पूरी डिटेल

Mini

पिछले हफ्ते की तरह ही आज भी शेयर बाजार अदाणी ग्रुप कंपनियों से जुड़े अपडेट और विदेशी बाजारों के संकेतों पर प्रतिक्रिया दे सकता है.

Market today :हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में आज जहां एशियाई बाजारों के संकेत सुस्त हैं वहीं  अदाणी ग्रुप से जुड़े अपडेट और विदेशी संकेतों के ही बाजार पर हावी रहने की संभावना है. इसके साथ ही बाजार में आज स्टॉक स्पेस्फिक एक्शन देखने को मिल सकता है. आज कई ऐसे स्टॉक्स हैं जो खबरों में बने हुए हैं जिसमें निवेशक दांव लगा सकते हैं. अगर आप भी हफ्ते के पहले दिन कमाई का कोई सौदा करना चाहते हैं तो इन स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं.

.
बल्क डील
Pricol:ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर मिंडा कॉरपोरेशन ने ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए प्रिकोल में 15.7 प्रतिशत हिस्सेदारी या 1.91 करोड़ इक्विटी शेयर हासिल की है. मिंडा ने प्रिकोल के 1.44 करोड़ शेयर 209 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर खरीदे.
Prince Pipes and Fittings सरकारी पेंशन फंड ग्लोबल के खाते में Norges Bank ने ओपन मार्केट में लेनदेन के माध्यम से प्रिंस पाइप्स में 9.02 लाख शेयर या 0.81 प्रतिशत हिस्सेदारी 585 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदी है. हालांकि प्रमोटर्स विपुल जयंत छेडा और पराग जयंत छेडा ने समान एवरेज प्राइस पर कंपनी में 21.5 लाख शेयर या 1.94 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है.
FIIऔर DII डेटा
पिछले पांच सत्रों में लगातार खरीदारी के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 624.61 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 17 फरवरी को 85.29 करोड़ रुपये की बिकवाली की.
खबरों वाले शेयर
Sun Pharmaceutical Industries: कंपनी ने दो मेडिकल डिवाइस कंपनियों में माइनॉरिटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एग्रीमेंट किया है. कंपनी डिजिटल डायग्नोस्टिक डिवाइस कंपनी अगात्सा सॉफ्टवेयर में 26.09 प्रतिशत इक्विटी और 27.39 प्रतिशत इक्विटी रेमिडियो इनोवेटिव सॉल्यूशंस में लेगी.
Dilip Buildcon:इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी जॉइंट वेंचर दिलीप बिल्डकॉन- स्काईवे इंफ्राप्रोजेक्ट्स के माध्यम से को रीवा बाणसागर मल्टी विलेज स्कीम के लिए मध्य प्रदेश सरकार से लेटर ऑफ एक्सेपटेंस मिला है.
Cipla:US FDA ने फार्मा कंपनी की पीथमपुर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को 8 आपत्तियां जारी की हैं. US FDA ने 6 से 17 फरवरी, 2023 के दौरान फ्लांट का निरीक्षण किया था.
PNC Infratech: कंपनी की सब्सडियरी कंपनी सोनौली गोरखपुर हाईवे प्राइवेट लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश में हाईब्रिड एन्यूटी मोड पर NH-29E के सोनौली-गोरखपुर सेगमेंट को चार लेन का बनाने के लिए फाइनेंशियल क्लोजर हासिल किया है. परियोजना की बोली लागत 1,458 करोड़ रुपये है और रोड प्रोडोक्ट के लिए कंस्ट्रक्शन पीरियड 730 दिन है.
CRISIL: रेटिंग एजेंसी ने दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में अपने कंसोलिडेट मुनाफे में 6.3 प्रतिशत की गिरावट गिरावट दर्ज की है. इसी तिमाही में कंपनी का कंसो आय 16.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 822.3 करोड़ रुपये हो गई.
Pennar Industries: इंजीनियरिंग प्रोड्क्ट एंड सॉल्यूशंस कंपनी को स्टील, ट्यूब और रेलवे सहित कई वर्टिकल के तहत 851 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. इन ऑर्डर्स के अगली दो तिमाहियों में क्रियान्वित होने की उम्मीद है.
KEC International: इंफ्रास्ट्रक्चर ईपीसी प्रमुख को अपने सिविल, केबल और ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेगमेंट के तहत 3,023 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं.
Hindustan Unilever: FMCG लीडर ने 60.4 करोड़ रुपये में अन्नपूर्णा और कैप्टन कुक ब्रांड के तहत अपने आटा और नमक कारोबार की बिक्री के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. दोनों ब्रांड उमा ग्लोबल फूड्स पीटीई लिमिटेड और उमा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को बेचे जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
next story
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng