By HINDICNBCTV18.COMJan 25, 2023 10:01:47 AM IST (Published)
Maruti Suzuki Share : ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी Maruti Suzuki पर आज 5 ब्रोकरेज ने रिपोर्ट जारी किया है. कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर करीब दोगुनी बढ़ोतरी हुई है. तीसरी तिमाही में कंपनी ने लगभग सभी मोर्च पर शानदार प्रदर्शन किया है और आगे का अनुमान भी बेहतर नजर आ रहा है.
दिसंबर तिमाही के दौरान शानदार प्रदर्शन के बाद Maruti Suzuki पर आज 5 ब्रोकरेज ने रिपोर्ट जारी किया है. तीसरी तिमाही में कंपनी का स्टैंअलोन मुनाफा साल-दर-साल आधार पर बढ़कर 2,351 करोड़ रुपये रहा. पिछले कारोबारी साल सामान तिमाही में ये आंकड़ा 1,011 करोड़ रुपये था. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी को कुल 3,63,000 ऑर्डर मिले. इसमें से 119,000 ऑर्डर नए लॉन्च किए हैं.
दिसंबर 2022 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी की स्टैंडअलोन आय 29,044 करोड़ रुपये पर रही. पिछले साल सामान अवधि में कंपनी की आय 23,246 करोड़ रुपये रही थी. दिसंबर तिमाही में कंपनी की कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 2,833 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल सामान तिमाही में ये आंकड़ा 1,563 करोड़ रुपये पर था. EBITDA मार्जिन 9.7% रही है.
Maruti Suzuki पर Citi
राय: खरीदारी
लक्ष्य: ₹13,100/शेयर
तीसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे
बेहतर प्राइसिंग, मिक्स में सुधार, रियलाइजेशन और ग्रॉस मार्जिन का फायदा मिला
SUV सेगमेंट में लीडरशीप हासिल करने का मैनेजमेंट का लक्ष्य
Fronx और Jimny की वजह से मैनेजमेंट SUV में लीडरशीप हासिल करना चाहती है
EBIT में 10-12% बढ़ोतरी की, FY23-25 में अर्निंग्स अनुमान 9-16% बढ़ाMaruti Suzuki पर Morgan Stanley
राय: ओवरवेट
लक्ष्य: ₹10,483/शेयर
तीसरी तिमाही का EBIT मार्जिन 17 तिमाहियों में सबसे ज्यादा, अनुमान से ऊपर
मिक्स में सुधार का अनुमान, लेवरेज गेन्स और कम डिस्काउंट का नतीजों पर असर दिखेगा
FY24 में मार्केट शेयर बढ़र 43% पर रहने का अनुमान, FY23 में अब तक 41% परMaruti Suzuki पर Nomura
राय: न्यूट्रल
लक्ष्य: ₹9,928/शेयर
मजबूत ASP की वजह से तीसरी तिमाही की आय अनुमान से बेहतर
तीसरी तिमाही में EBITDA मार्जिन अनुमान के मुताबिक
नई SUV का लाना पॉजिटिव, मास सेगमेंट में कमजोरी की चिंता बरकरार
आउटलुक मजबूत, इंडस्ट्री ग्रोथ के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन, SUVs में लीडरशीप हासिल करेगी
चौथी तिमाही को लेकर खर्च का आउटलुक स्थिर दिख रहा
चौथी तिमाही पूर्वानुमान मार्जिन मजबूत दिख रहा
A&P खर्च बढ़ने, JPY में मजबूती और रेगुलेटरी खर्च बढ़ने से मार्जिन पर असरMaruti Suzuki पर Jefferies
राय: खरीदारी
लक्ष्य: ₹11,250/शेयर
तीसरी तिमाही में कामकाजी मुनाफा अनुमान से बेहतर, बेहतर रियलाइजेशन का फायदा मिला
डिमांड को लेकर कंपनी की स्थिति बेहतर दिख रही है
कंपनी के पास 2.5 महीने का ऑर्डरबुक, चैनल इन्वेंटरीज कम हुईं
डिमांड, प्रोडक्ट और मार्जिन साइकिल में सुधार से FY22-25 में EPS में बढ़ोतरी संभवMaruti Suzuki पर CLSA
राय: बिक्री
लक्ष्य: ₹82,40/शेयर
नतीजे अनुमान से बेहतर रहे, प्रोडक्ट मिक्स और खर्च घटने का फायदा मिला
नये मॉडल साइकिल की वजह से बुकिंग्स में मजबूती देखने को मिल रही
हाल के लॉन्च के बाद SUV सेगमेंट में कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ सकता है
अगले 2 साल में शेयर सीमित दायरे में रह सकता हैडिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.