Maruti Suzuki Q3 Results : दिसंबर तिमाही में Maruti Suzuki के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. तीसरी तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 29,044 करोड़ रुपये और मुनाफा 2,351 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन 9.7% पर रही है.
ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी Maruti Suzuki ने आज अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. तीसरी तिमाही में कंपनी का स्टैंअलोन मुनाफा साल-दर-साल आधार पर बढ़कर 2,351 करोड़ रुपये रहा. पिछले कारोबारी साल सामान तिमाही में ये आंकड़ा 1,011 करोड़ रुपये था. जबकि, CNBC-TV18 पोल में इसके 1,907 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी को कुल 3,63,000 ऑर्डर मिले. इसमें से 119,000 ऑर्डर नए लॉन्च किए हैं.
Maruti Suzuki की आमदनी -
दिसंबर 2022 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी की स्टैंडअलोन आय 29,044 करोड़ रुपये पर रही, जिसके 27,319 करोड़ रुपये का अनुमान था. पिछले साल सामान अवधि में कंपनी की आय 23,246 करोड़ रुपये रही थी.
Maruti Suzuki की कामकाजी मुनाफा - दिसंबर तिमाही में कंपनी की कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 2,669 करोड़ रुपये के अनुमान के मुकाबले 2,833 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल सामान तिमाही में ये आंकड़ा 1,563 करोड़ रुपये पर था. EBITDA मार्जिन 9.7% रही है.
नतीजों पर एक्सपर्ट की राय
नतीजों के तुरंत बात CNBC आवाज़ से खास बातचीत में Axis Securities के आदित्य वेलेकर ने कहा कि कंपनी ने 9.7% का मार्जिन दर्ज की है, जोकि उनके अनुमान से बेहतर है. उन्होंने मार्जिन के 9.6% रहने का अनुमान जताया था. दूसरी तिमाही में कंपनी की मार्जिन 9.3% रही थी. ऐसे में पिछली तिमाही के मुकाबले भी कंपनी की मार्जिन में सुधार देखने को मिली है. पिछले साल सामान अवधि में कमोडिटी कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से मार्जिन 6.7% पर रही थी. दिसंबर तिमाही में कमोडिटी कीमतों में नरमी की वजह से कंपनी ने बेहतर मार्जिन दर्ज की. SUV के रियलाइजेशन से भी मार्जिन को सपोर्ट मिला है.
#AwaazMarkets | #MarutiSuzuki के नतीजों पर बात करने के लिए हमारे साथ हैं #AxisSecurities के सीनियर रिचर्स एनालिस्ट आदित्य वेलेकर |@deepaliranaa @AxisDirect_In #Q3Earnings #Q3FY23 #Q3Results #AxisBank pic.twitter.com/q6q03b2w3P
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) January 24, 2023
कंपनी के लिए अहम होगा ये साल
उन्होंने कहा कि मौजूदा साल कंपनी के लिए अहम है. कंपनी की SUVs पोर्टफोलियो में तेजी से रियलाइजेशन बेहतर होता जाएगा. फिलहाल, स्टील और एल्युमीनियम कीमतों में हल्की तेजी देखने को मिली है. आदित्य वेलेकर ने कहा कि SUVs की बिक्री बढ़ने से शेयर में मोमेंटम देखने को मिल सकता है.
Maruti Suzuki के नतीजों की अहम बातें -
First Published: IST