होमशेयर बाजारएक और सरकार कंपनी ने जारी किए तिमाही नतीजे, मुनाफा और आमदनी गिरी, फिर भी दिया डिविडेंड

एक और सरकार कंपनी ने जारी किए तिमाही नतीजे, मुनाफा और आमदनी गिरी, फिर भी दिया डिविडेंड

एक और सरकार कंपनी ने जारी किए तिमाही नतीजे, मुनाफा और आमदनी गिरी, फिर भी दिया डिविडेंड
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMay 26, 2023 5:01:57 PM IST (Updated)

MOIL Share News: शुक्रवार को शेयर आधा फीसदी बढ़कर 159 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

MOIL-Manganese Ore (India) Limited
ने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है.कारोबारी साल 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 38% गिरकर 80.9 करोड़ रुपये पर आ गया है. एक साल पहले कंपनी का मुनाफा 131.1 करोड़ रुपये था. कंपनी की आमदनी में भी गिरावट आई है. ये 8.5% गिरी है. 468 करोड़ रुपये से गिरकर 428.1 करोड़ रुपये पर आ गई है. शुक्रवार को शेयर आधा फीसदी बढ़कर 159 रुपये के भाव पर बंद हुआ. कंपनी ने 0.69 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है.

EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 214 करोड़ रुपये से घटकर 132.5 करोड़ रुपये पर आ गया है. EBITDA मार्जिन 45.7% से घटकर 31% पर आ गए है.
TCI EXPRESS Q4: कारोबारी साल 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 35.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 38.5 करोड़ रुपये हो गया है. आमदनी 298.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 326.3 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 50.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 54.1 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA मार्जिन 16.8% से घटकर 16.6% पर आ गए है. कंपनी ने 2 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है. (Zomato Share: अब दुनिया के बड़े निवेशक ने शेयर को किया अपने पोर्टफोलियो में शामिल)
arrow down