होमशेयर बाजारMutual Fund Top Buys: ये रहे टॉप स्टॉक्स जिन पर फंड्स ने जताया है भरोसा

Mutual Fund Top Buys: ये रहे टॉप स्टॉक्स जिन पर फंड्स ने जताया है भरोसा

Mutual Fund Top Buys: ये रहे टॉप स्टॉक्स जिन पर फंड्स ने जताया है भरोसा
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 19, 2023 5:11:35 PM IST (Updated)

फरवरी के महीने के दौरान एमएमसी ने जिन स्टॉक्स में सबसे तेज खरीद की उसमें जोमैटो, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस, पीवीआर और सिंजेन इंटरनेशनल शामिल हैं.

फरवरी के महीने में भी म्यूचुएल फंड्स के द्वारा अपने पोर्टफोलिया में बदलाव किया गया. दरअसल बाजार में गिरावट के बीच फंड्स को जिन स्टॉक्स में निवेश का मौका मिला उन्होने उसमे नई खरीद की. आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने एक रिपोर्ट में जानकारी दी है कि फंड्स ने किन स्टॉक्स में खरीद की. इस रिपोर्ट में एसबीआई एएमसी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एचडीएफसी एएमसी, और निप्पॉन एएमसी के आंकड़े शामिल किए हैं.

क्या है रिपोर्ट की खास बातें
हिस्सेदारी में सबसे ज्यादा बढ़त वाले स्टाक्स की बात करें तो जोमैटो में एसबीआई एएमसी ने हिस्सा 127 फीसदी बढ़ाया है. वहीं आईसीआईसीआई प्रू ने इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक में हिस्सा 381 फीसदी और पीवीआर में 238 फीसदी बढ़ा दिया है.  निप्पॉन एएमसी ने सिंजेन इंटरनेशनल में हिस्सेदारी 358 फीसदी बढ़ा दिया है. चारों एएमसी की टॉप 3 होल्डिंग में आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं.
टॉप लार्जकैप स्टॉक्स
आईसीआईसीआई डायरेक्ट की रिपोर्ट के अनुसार फरवरी में फंड्स की टॉप 10 खरीद में इंटरग्लोब एविएशन, गेल, मैक्रोटेक डेवलपर्स, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, एलटीआई माइंडट्री, डाबर इंडिया, इंफो एज (इंडिया), हैवेल्स, हिंदुस्तान जिंक शामिल हैं.
मिडकैप स्टॉक्स
रिपोर्ट के मुताबिक फंड्स ने स्मॉल कैप सेग्मेंट से सिंजेन इंटरनेशनल, स्टार हेल्थ, वन 97 कम्युनिकेशंस, बायोकॉन, कोफोर्ज, 3 एम इंडिया, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट, गुजरात फ्लोरोकैमिकल्स, डॉ लाल पैथलैब और ब्लू डार्ट में खरीद की है.
स्मॉलकैप स्टॉक्स
फरवरी के दौरान फंड्स ने हैरीटेज फूड्स, पीवीआर, इंडियाबुल्स हाउजिंग, जानसर टेक, सफारी इंडस्ट्रीज, प्रिवि स्पेशियलिटी, आवास फाइनेंशियर्स, और नजारा टेक में खरीद की है.
 
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदारी नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें।)
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng