नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) ने इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स के लिए मार्केट ट्रेडिंग के समय को शाम 5 बजे तक बढ़ा दिया है. यह बदलाव 23 फरवरी से लागू होगा. वर्तमान में ट्रेडिंग विंडो छह घंटे और 30 मिनट की है, जो सुबह 9 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुलती है.
एनएसई द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि शाम 5 बजे तक का समय बढ़ाने का फैसला इसे अंडरलेइंग मार्केट टाइमिंग के साथ बदलाव करना है. सर्कुलर के मुताबिक इस कदम से फरवरी महीने में एक्सपायरी के लिए तय कॉन्ट्रैक्ट्स, एक्सपायरी के दिन यानी 23 फरवरी 2023 को शाम 5 बजे तक ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे. अगर आसान शब्दों में कहें तो अब इस बार की एक्सपायरी शाम 5 बजे होगी.
अन्य इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स टाइमिंग में बदलाव नहीं-
अन्य इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए कारोबारी घंटों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 23 फरवरी 2023 के बाद समाप्त होने वाले सभी मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट और उसके बाद पेश किए गए सभी नए फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट शाम 5 बजे तक ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे.
एक्सचेंज के मुताबिक फाइनल सेटलमेंट प्राइस कैलकुलेशन सिस्टम में कोई बदलाव नहीं होगा. यह NDS OM ट्रेड्स के VWAP के अंतिम 2 घंटों के आधार पर न्यूनतम 5 ट्रेड्स में ही होगा.