Nse Semi-Annual Index Review: निफ्टी नेक्स्ट फिफ्टी में मार्च 31 से 5 नए शेयरों को जगह मिल सकती है. इसमें एबीबी इंडिया, अदाणी विल्मर, केनरा बैंक, पेज इंडस्ट्रीज और वरुण बेवरेजेस शामिल हैं
एनएसई की छमाही इंडेक्स समीक्षा मार्च के अंत से प्रभावी होने जा रही है. अनुमान है कि इस बार निफ्टी, निफ्टी बैंक और निफ्टी आईटी में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा हालांकि शामिल शेयरों के वेटेज में मामूली बदलाव किया जा सकता है. समीक्षा के तहत सबसे ज्यादा असर निफ्टी नेक्स्ट फिफ्टी में देखने को मिल सकता है. इंडेक्स से 5 शेयरों को बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह 5 नए शेयरों को जगह मिल सकती है.
क्या होंगे बदलाव
निफ्टी नेक्स्ट फिफ्टी में मार्च 31 से 5 नए शेयरों को जगह मिल सकती है. इसमें एबीबी इंडिया, अदाणी विल्मर, केनरा बैंक, पेज इंडस्ट्रीज और वरुण बेवरेजेस शामिल हैं. वहीं एमफेसिस, बंधन बैंक, बायोकॉन, ग्लैंड फार्मा और पेटीएम के स्टॉक इंडेक्स से बाहर होंगे.
इसके साथ ही निफ्टी सीपीएसई ईटीएफ में वेट एडजस्टमेंट देखने को मिल सकता है. जिन स्टॉक्स में एडजस्टमेंट देखने को मिलेगा उसमें कोल इंडिया, बीईएल, एनएचपीसी, ओएनजीसी, एनटीपीसी और पावर ग्रिड शामिल हैं.