अदानी ग्रुप के स्टॉक्स में तेज गिरावट के बाद आज एनएसई ने ग्रुप की कंपनियों के कारोबार पर अतिरिक्त निगरानी रखने का फैसला लिया है. स्टॉक एक्सचेंज ने जानकारी दी है कि अदानी एंटरप्राइजेस, अदानी पोर्ट और अंबुजा सीमेंट को एएसएम फ्रेमवर्क के दायरे में लाया गया है. एनएसई ने ये कदम स्टॉक्स को लेकर अटकलबाजी की वजह से निवेशकों को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए उठाया है. नियमों के मुताबिक अब एएसएम में इंट्रा डे के लिए 100 प्रतिशत मार्जिन जरूरी होगा.
क्या होता है ASM फ्रेमवर्क
एएसएम का मतलब Additional Surveillance Measure होता है यानि किसी भी वजह से किसी खास शेयर के कारोबार को लेकर की अतिरिक्त निगरानी के लिए उठाए जाने वाले कदम. एनएसई के मुताबिक निवेशकों की हितों की सुरक्षा के लिए समय समय पर सर्विलांस से जुड़े कई कदम उठाये जाते हैं. हालांकि जब किसी शेयर की कीमतों या वॉल्यूम में तेज बदलाव या उसमें तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है तो निगरानी के लिए कुछ खास अतिरिक्त कदम उठाए जाते हैं.
एनएसई के मुताबिक एएसम फ्रेमवर्क का उद्देश्य है कि निवेशकों और मार्केट के पार्टिसिपेंट को संकेत मिलें कि उस सिक्योरिटी को लेकर अतिरिक्त सतर्कता रखने की आवश्यकता है.
अदानी ग्रुप के स्टॉक्स में तेज गिरावट
अदानी ग्रुप के स्टॉक्स में लगतार तेज गिरावट देखने को मिल रही है स्थिति ये है कि सिर्फ 10 दिन में अदानी ग्रुप की कंपनियों में निवेशकों के निवेश का मूल्य 9 लाख करोड़ रुपये घट चुका है. आज ही अदानी एंटरप्राइजेस 26 प्रतिशत, अदानी पोर्ट्स 6 प्रतिशत, और अदानी पावर 5 प्रतिशत गिरा है. आपको बता दें कि जनवरी के अंत में आए अदानी एंटरप्राइजेस के एफपीओ के लिए फ्लोर प्राइस 3100 रुपये से ऊपर था. फिलहाल स्टॉक 1600 रुपये से नीचे है.