होमशेयर बाजारअदाणी ग्रुप पर एक और बड़ी खबर, स्टॉक एक्सचेंज ने मांगी सफाई

अदाणी ग्रुप पर एक और बड़ी खबर, स्टॉक एक्सचेंज ने मांगी सफाई

अदाणी ग्रुप पर एक और बड़ी खबर, स्टॉक एक्सचेंज ने मांगी सफाई
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 28, 2023 7:24:48 PM IST (Updated)

Adani enterprises news: स्टॉक एक्सचेंज ने अदाणी ग्रुप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड से एक मीडिया रिपोर्ट को लेकर सफाई मांगी है, जिसमें सवाल उठाया गया था कि क्या अदाणी ग्रुप ने वास्तव में 2.15 बिलियन डॉलर का कर्ज चुकाया है?

स्टॉक एक्सचेंज ने अदाणी ग्रुप (Adani group) की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड से एक मीडिया रिपोर्ट को लेकर सफाई मांगी है, जिसमें सवाल उठाया गया था कि क्या अदाणी ग्रुप ने वास्तव में 2.15 बिलियन डॉलर का कर्ज चुकाया है? अब कहा गया है कि इस मामले में स्टॉक एक्सचेंज NSE और BSE ने आज अदाणी ग्रुप से सफाई मांगी है. इस रिपोर्ट के बाद अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 7 फीसदी गिरकर चार सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ. बाकी सभी 9 शेयर भी गिरावट रही. ग्रुप के छह शेयर 5 फीसदी लोअर सर्किट पर बंद हुए थे. जबकि अदाणी पोर्ट्स 9.2 फीसदी गिर गया.

अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर और अदाणी विल्मर सहित सभी कंपनियों के शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट आई. फरवरी 2021 के बाद से ACC 4.8 फीसदी गिरकर सबसे निचले स्तर पर आ गया और अंबुजा सीमेंट 4.2 फीसदी फिसल गया.
रिपोर्ट में क्या था
रिपोर्ट में कहा गया था कि अदाणी ग्रुप के इन दावों के बावजूद कि 2.15 बिलियन डॉलर के शेयर-बैक्ड कर्ज का रीपेमेंट कर दिया गया है, रेगिलेटरी फाइलिंग बताती है कि बैंकों ने प्रमोटर के शेयरों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रिलीज नहीं किया है. रिपोर्ट में दावा किया गया कि अदाणी ग्रुप ने अधिक शेयरों को गिरवी रखने और उधारदाताओं द्वारा इसके खिलाफ आगे की कार्रवाई से बचने के लिए केवल आंशिक पुनर्भुगतान (partial repayment) के माध्यम से कर्ज को कम किया है.
arrow down

फोटो गैलरी

View All
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng