NSE Semi Annual Index Review : देश की सबसे बड़ी स्टॉक एक्सचेंज ने बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 समेत कई इंडेक्स में बदलाव किया है. कई शेयरों को शामिल किया है कई को बाहर कर दिया है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक, निफ्टी 50, निफ्टी 500, निफ्टी 100, निफ्टी 200, मिडकैप 150, मिडकैप 100, स्मॉलकैप 50, स्मॉलकैप 100 और स्मॉलकैप 250 सहित कुल 42 इंडेक्स में शामिल शेयरों में बदलाव (रिप्लेसमेंट) कि गया है. सेक्टर इडेक्स की बात करें तो निफ्टी हेल्थकेयर, मेटल, रियल्टी और मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज में भी शेयरों में बदलाव किया गया है.
सबसे पहले आपको निफ्टी-50 की जानकारी देते हैं.
निफ्टी में शामिल: नए फाइनेंशियल ईयर से अडानी विल्मर, वरुण बेवरेजेज, केनरा बैंक, पेज इंडस्ट्रीज और एबीबी इंडिया निफ्टी-50 का हिस्सा होंगी.
निफ्टी से बाहर: बंधन बैंक, बायोकॉन, ग्लैंड फार्मा, एमफैसिस और वन 97 कम्युनिकेशंस - पेटीएम की पैरेंट कंपनी को निफ्टी से बाहर कर दिया गया है. नए बदलाव 31 मार्च से लागू होंगे.