होमशेयर बाजारDividend Stocks: 5 महीने में शेयर का भाव डबल, अब शेयर पर लगा 20% अपर सर्किट, दिया सबसे बड़े डिविडेंड का तोहफा

Dividend Stocks: 5 महीने में शेयर का भाव डबल, अब शेयर पर लगा 20% अपर सर्किट, दिया सबसे बड़े डिविडेंड का तोहफा

Dividend Stocks: 5 महीने में शेयर का भाव डबल, अब शेयर पर लगा 20% अपर सर्किट, दिया सबसे बड़े डिविडेंड का तोहफा
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMay 26, 2023 5:29:42 PM IST (Updated)

NUCLEUS SOFTWARE EXPORTS : कंपनी ने पिछले कुछ समय में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. अब कंपनी ने मुनाफे में ग्रोथ के साथ ही निवेशकों के लिए डिविडेंड का एलान किया है. इस शेयर पर 20% का अपर सर्किट भी लग गया है.

बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर को आईटी सॉल्युशन मुहैया कराने वाली कंपनी Nucleus Software के शेयर में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. करीब 20% की बढ़त के साथ ही इस शेयर पर अपर सर्किट भी लग गया है. कंपनी ने आज जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों के साथ ही निवेशकों के लिए 10 रुपए प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर 100% डिविडेंड का भी एलान किया है.

कंपनी की ओर से एक्सचेंजों की दी गई नतीजों की जानकारी से पता चलता है कि पिछली तिमाही के मुकाबले जनवरी-मार्च के दौरान कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा. मुनाफा लगभग बढ़कर दोगुना हुआ है, जबकि आय में भी ग्रोथ देखने को मिली है. मार्जिन में भी इजाफा देखने को मिला है.
मार्च तिमाही में कैसे रहे नतीजे
जनवरी मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 77% बढ़कर 67.6 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 38 करोड़ रुपए पर था. इसी प्रकार कंपनी की आय में भी 21.8% की ग्रोथ देखने को मिली है. तीसरी तिमाही में 169.3 करोड़ रुपए के मुकाबले चौथी तिमाही में 206.3 करोड़ रुपए रही है.
arrow down