आईटी सेक्टर की कंपनी परसिस्टेंट सिस्टम्स का मुनाफा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 9 फीसदी बढ़कर 238 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, एक तिमाही पहले यानी जुलाई-सितंबर में मुनाफा 220 करोड़ रुपये था. वहीं, कंपनी ने निवेशकों को खुश करने के लिए 28 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. बुधवार को शेयर 0.40 फीसदी गिरकर 3959.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
परसिस्टेंट सिस्टम्स के तिमाही नतीजे
मुनाफा 220 करोड़ रुपये से बढ़कर 238 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की आमदनी 2048.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,169.4 करोड़ रुपये हो गई है. EBIT 298.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 333.2 करोड़ रुपये रहा है.
शेयर का प्रदर्शन- एक महीने में शेयर आधा फीसदी गिरा है. तीन महीने में 7 फीसदी बढ़ा है. एक साल में 9 फीसदी टूटा है. तीन साल शेयर ने 400 फीसदी का रिटर्न दिया है.
प्रमोटर्स की कंपनी में हिस्सेदारी 31.26 फीसदी है. बीती 5 तिमाही में हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं हुआ है. विदेशी निवेशकों ने हिस्सेदारी 19.92 फीसदी से बढ़कर 20.29 फीसदी हो गई है. घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी 26.40 फीसदी है.
डिस्क्लेमर : CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर ले.