होमशेयर बाजारQ4 Result 2023: सोमवार को इन 3 कंपनियों के शेयरों पर रहेगी सबकी नजर

Q4 Result 2023: सोमवार को इन 3 कंपनियों के शेयरों पर रहेगी सबकी नजर

Q4 Result 2023: सोमवार को इन 3 कंपनियों के शेयरों पर रहेगी सबकी नजर
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMay 26, 2023 5:13:49 PM IST (Updated)

जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे कंपनियां लगातार जारी कर रही हैं. शेयर बाजार बंद होते ही आज जिन तीन कंपनियों ने अपने नतीजे जारी किये उनमें Engineers India , easy trip planners, Supriya Lifescience शामिल हैं.

जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे कंपनियां लगातार जारी कर रही हैं. शेयर बाजार बंद होते ही आज जिन तीन कंपनियों ने अपने नतीजे जारी किये उनमें Engineers India (इंजीनियर्स इंडिया), easy trip planners ( इजी ट्रिप प्लानर्स) और Supriya Lifescience (सुप्रिया लाइफसाइंस) शामिल हैं.

इंजीनियर्स इंडिया
Engineers India ने अपनी जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफे और आय में बढ़ोतरी दर्ज की है. चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 140.33 फीसदी बढ़ गया है . इस दौरान दौरान कंपनी का मुनाफा 190.2 करोड़ रहा, जो साल 2022 की इस तिमाही में 79.1 करोड़ दर्ज किया गया था. कंपनी की आय की बात करें तो यह वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 880.1 रही, जो एक पहले इस तिमाही में 817.8 करोड़ रुपये थी.
इस दौरान कंपनी का EBITDA साल दर साल 109.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 166.9 करोड़ रुपये हो गई है. जबकि कंपनी का EBITDA मार्जिन चौथी तिमाही में 13.4 फीसदी से बढ़कर 19 फीसदी हो गई है. कंपनी के नतीजों में आज गिरावट देखने को मिली, जो 106 रुपये पर बंद हुआ.
arrow down