Quant MF ने यूनिटोहल्डर्स को एक ईमेल के जरिए इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा कि फाइनेंस बिल में संशोधन के बाद टैक्सेशन के लिहाज से हमने Quant DAAF को लेकर रणनीति में बदलाव किया है.
Quant Mutual Fund ने हाल ही में लॉन्च हुए Dynamic Asset Allocation Fund (DAAF) के टैक्स स्ट्रक्चर में बदलाव करने के लिए इसे डेट से इक्विटी फंड में तब्दील कर दिया है. फाइनेंस बिल 2023 में डेट म्यूचुअल फंड स्कीम्स पर लगने वाले टैक्स स्ट्रक्चर में बदलाव के इस Quant MF ने एलान किया है. फाइनेंस बिल में डेट म्यूचुअल फंड्स पर अब STCG की जगह LTCG लागू कर दिया गया है, जिसके बाद निवेशकों पर उनके टैक्स स्लैब के आधार पर टैक्स देयता बनेगी. साथ ही इसमें इंडेक्सेशन का लाभ को भी हटा लिया गया है.
Quant MF ने यूनिटोहल्डर्स को एक ईमेल के जरिए इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा कि फाइनेंस बिल में संशोधन के बाद टैक्सेशन के लिहाज से हमने Quant DAAF को लेकर रणनीति में बदलाव किया है. इस ईमेल में कहा गया कि पहले इस नये डायनेमिक एसेट एलोकेशन फंड में निवेशकों के जोखिम को कम करने की मंशा थी ताकि उन्हें बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच भी फिक्स्ड इनकम रिटर्न्स मिल सके.
फंड हाउस ने इस स्कीम के शुरुआत के समय कहा था कि DAAF से लंबी अवधि के निवेशकों को डेट और इक्विटी टैक्सेशन के अंतर की वजह से 5 साल तक होल्डिंग पर करीब 0.66% का फायदा मिल सकेगा. ऐसा लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स पर इंडेक्सेशन लाभ की वजह से ऐसा संभव होना था. ये अनुमान तब के इनकम टैक्स दरों के आधार पर किया गया था.