एनसीसी, बीएचईएल और श्री रेणुका शुगर्स तीनों के ही मुनाफे में पिछले साल के मुकाबले कमी देखने को मिली है. इनमें से दो कंपनियों ने डिविडेंड का ऐलान किया है.
शुक्रवार को शेयर बाजार के बंद होने के बाद भी कंपनियों के द्वारा तिमाही नतीजे जारी करने का सिलसिला लगातार जारी है. कई कंपनियों ने अपने प्रदर्शन से जुड़े आंकड़े सामने रखें हैं वहीं कंपनियों ने डिविडेंड से जुड़े ऐलान भी किए हैं. इन कंपनियों में एनसीसी, बीएचईएल और श्री रेणुका शुगर शामिल हैं जानिए कैसे रहे इन कंपनियों के नतीजे
NCC
पिछले साल के मुकाबले मुनाफा 242 करोड़ रुपये से घटकर 190 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके साथ ही आय 3,477 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,949 करोड़ रुपये रही है. एबिटडा 269.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 464.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया . वहीं एबिटडा मार्जिन 7.8% से बढ़कर 9.4% पर पहुंच गया. कंपनी ने अपने निवेशको कों 2.2 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड देने का एलान किया है.
BHEL
पिछले साल के मुकाबले मुनाफा 912.5 करोड़ रुपये से घटकर 611 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं आय 8,061.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,227 करोड़ रुपये पर आ गई. एबिटडा 1,151.9 करोड़ रुपये से घटकर 986.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. मार्जिन 14.3% से घटकर 12% पर आ गया है. कंपनी ने 0.4 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है.