होमशेयर बाजारबाजार बंद होते ही HDFC पर आई बड़ी खबर- RBI ने लगाया जुर्माना

बाजार बंद होते ही HDFC पर आई बड़ी खबर- RBI ने लगाया जुर्माना

बाजार बंद होते ही HDFC पर आई बड़ी खबर- RBI ने लगाया जुर्माना
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 17, 2023 9:05:52 PM IST (Updated)

HDFC Latest news in Hindi : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने HDFC पर जुर्माना लगाया है.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) के प्रावधानों का पालन न करने के लिए HDFC पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. आरबीआई ने कहा कि नेशनल हाउसिंग बैंक द्वारा किए गए कंपनी के निरीक्षण से पता चला है कि कंपनी 2019-20 की अवधि के दौरान कुछ जमाकर्ताओं की मैच्योर डिपॉजिट्स को ऐसे जमाकर्ताओं के नामित बैंक खातों में ट्रांसफर करने में विफल रही. RBI कहना है कि यह कार्रवाई रेगुलेटरी कंप्लायंस में कमियों को लेकर की गई है.

RBI ने क्या कहा-
RBI का कहना है कि कंपनी 2019-20 की अवधि के दौरान कुछ जमाकर्ताओं की मैच्योर डिपॉजिट्स को जमाकर्ताओं के नामित बैंक खातों में ट्रांसफर करने में विफल रही. इसके बाद कंपनी को एक नोटिस जारी किया गया था, जिसमें उसे यह कारण बताने की सलाह दी गई थी कि निर्देशों का पालन करने में विफलता के लिए उस पर जुर्माना क्यों न लगाया जाए.
RBI ने कहा कि नोटिस पर कंपनी के जवाब पर विचार करने के बाद RBI इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि वैधानिक निर्देशों का पालन न करने का आरोप सिद्ध हुआ और कंपनी पर जुर्माना लगाने की आवश्यकता है. एक अलग प्रेस विज्ञप्ति में आरबीआई ने कहा कि उसने नॉन कंप्लायंस के लिए आईजीएच होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई पर 11.25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया.
HDFC के शेयर में तेजी-आज HDFC का शेयर तेजी पर बंद हुआ. बाजार बंद होनो पर कंपनी का शेयर
 
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng