SEBI Board meeting news : शेयर बाजार रेग्युलेटर सेबी की अहम बैठक 29 मार्च को होगी.
शेयर बाजार रेग्युलेटर सेबी की अहम बैठक बुधवार को होने जा रही है. माना जा रहा है कि इसमें कई अहम फैसले हो सकते है. इससे पहले पहले दिसंबर की बोर्ड बैठक में सेबी ने कई अहम फैसले लिए थे. SEBI ने दिसंबर बैठक में बायबैक नियमों में बदलाव किया था. सेबी ने एक्सचेंज रूट के जरिए बायबैक नियम को हटाया दिया था. एक्सचेंज के जरिए अमाउंट यूटिलाइजेशन सीमा को भी बढ़ा दिया था. बायबैक के लिए अमाउंट यूटिलाइजेशन सीमा 75% कर दी थी.
FPIs-Foreign portfolio Investment से जुड़े नियमों में ढील दी गई थी. वहीं, आम निवेशकों को राहत देते हुए सेबी ने बड़ा ऐलान किया था. दरअसल कई बार स्टॉक मार्केट एक्सचेंज में टेक्निकल गिलीचिस आने पर निवेशकों के सौदे फंस जाते थे. ऐसे में निवेशकों को बड़ी छूट मिली है. निवेशक एकसचेंज में अपने सौदे सेटल कर सकते हैं.