Securekloud Technologies Share price latest news in Hindi : ईडी यानी Enforcement Directorate ने सख्त कार्रवाई करते हुए Securekloud-Technologies के प्रमोटर्स को गिरफ्तार किया है.
एक हफ्ते में Securekloud Technologies का शेयर 12 फीसदी टूटा है. तीन महीने में शेयर 35 फीसदी नीचे आया है. वहीं, सालभर में शेयर 56 फीसदी लुढ़क गया है. वहीं, अब खबर प्रमोटर्स के गिरफ्तार होने की खबर आई है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 3.63 फीसदी गिरकर 38.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
क्या है मामला -
कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि सुरेश वेकेंटचारी और आर एस रमानी को ईडी यानी Enforcement Directorate ने गिरफ्तार कर लिया है.
24 मार्च को उनकी गिरफ्तारी हुई है. उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है.