Share Market Closing : निफ्टी 92 अंक गिरकर 17,944 पर और सेंसेक्स 317 अंक गिरकर 61,003 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक में आज 500 अंकों की गिरावट देखने को मिली जिसके बाद ये 41,132 पर बंद हुआ.
Share Market Closing Bell :
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली. आईटी, रियल्टी, मेटल और फार्मा शेयरों में आज दबाव रहा. आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला. हालांकि, एनर्जी, PSE और इंफ्रा इंडेक्स में हल्की बढ़त पर बंद हुआ है.
आज दिनभर के कारोबार के बाद निफ्टी 92 अंक गिरकर 17,944 पर और सेंसेक्स 317 अंक गिरकर 61,003 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक में आज 500 अंकों की गिरावट देखने को मिली जिसके बाद ये 41,132 पर बंद हुआ. इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स करीब 244 अंक गिरकर 30,642 पर बंद हुआ.
खबरों के दम पर एक्शन
Q4 नतीजों के बाद Nestle India के शेयरों में गिरावट रही. आज ये शेयर करीब 3% की गिरावट के साथ बंद हुआ. Adani Enterprises आज निफ्टी के सबसे कमजोरी वाले शेयरों में शामिल रहा. ये शेयर आज करीब 4% की गिरावट के साथ बंद हुआ. इंश्योरेंस कंपनियां में भी आज दबाव देखने को मिला. HDFC Life और SBI LIfe 2-2% की गिरावट के साथ बंद हुआ. M&M में आज ऊपरी स्तर से मुनाफावसूली दिखी, जिसके बाद 2% की गिरावट के साथ बंद हुआ.