Share Market Closing Bell : बाजार के आखिरी घंटे में ऊपरी स्तर से बिकवाली देखने को मिली. निफ्टी 41 अंक चढ़कर 16,986 और सेंसेक्स 127 अंक चढ़कर 57,654 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक में 36 अंकों की तेजी रही, जिसके बाद ये 39,431 के स्तर पर बंद हुआ.
मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा. बाजार के आखिरी घंटे में ऊपरी स्तर से बिकवाली देखने को मिली. लगातार 2 कारोबारी सत्र में गिरावट के बाद बाजार आज हरे निशान पर बंद हुआ. स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट रही. फार्मा शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली. आज रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 82.37 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ.
BSE पर लिस्टेड कंपनियों के कुल मार्केट कैप में आज 1.20 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आ चुकी है. बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 15 जुलाई 2022 के बाद निचले स्तर पर बंद हो चुका है.
सोमवार को दिनभर के कारोबार के बाद निफ्टी 41 अंक चढ़कर 16,986 और सेंसेक्स 127 अंक चढ़कर 57,654 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक में 36 अंकों की तेजी रही, जिसके बाद ये 39,431 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 139 अंक गिरकर 29,427 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक में आज करीब 400 अंकों की उतार-चढ़ाव देखने को मिली.