Share Market Today : निफ्टी और सेंसेक्स करीब 1.5% की बढ़त दिखी, जोकि 11 नवंबर 2022 के बाद सबसे बड़ी तेजी रही. करीब 10 दिनों के कारोबार के बाद BSE के मार्केट कैप में करीब 3 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है.
हफ्ते के आखिरी कारोबारी सेशन में शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. आज दिनभर के कारोबार में लगभग सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए. आज बाजार में 2023 की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली है. अदाणी ग्रुप के कई शेयरों में आज भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इन शेयरों में आज 5-16% तक की बढ़त देखने को मिली. इसके साथ ही आज अदाणी ग्रुप कंपनियों के मार्केट कैप में करीब 68,430 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है. 11 जुलाई 2022 के बाद से अब तक की ये सबसे बड़ी बढ़ोतरी है.
डॉलर के मुकाबले रुपया आज करीब 63 पैसे बढ़त के साथ 81.96 के स्तर पर बंद हुआ. इसके पहले गुरूवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.96 के स्तर पर बंद हुआ था.
निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपए का फायदा
आज दिनभर के कारोबार के बाद निफ्टी और सेंसेक्स करीब 1.5% की बढ़त दिखी, जोकि 11 नवंबर 2022 के बाद सबसे बड़ी तेजी रही. करीब 10 दिनों के कारोबार के बाद BSE के मार्केट कैप में करीब 3 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है.