Share Market Closing : सेंसेक्स 334.98 अंक यानी 0.55% की गिरावट के साथ 60,50.90 और निफ्टी 89.40 अंक यानी 0.50% की गिरावट के साथ 17,764.60 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 125 अंकों की कमजोरी के साथ 41,374 पर बंद हुआ.
घरेलू शेयर बाजार के लिए हफ्ते की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. आज दिनभर कारोबार के दौरान मेटल और पावर सेक्टर में 1-2% की गिरावट रही. जबकि, कैपिटल गुड्स, FMCG और रियल्टी शेयरों में करीब 0.5% की कमजोरी रही. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए. PSE और PSU बैंकों में हल्की बढ़त देखने को मिली.
आज दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 334.98 अंक यानी 0.55% की गिरावट के साथ 60,50.90 और निफ्टी 89.40 अंक यानी 0.50% की गिरावट के साथ 17,764.60 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 125 अंकों की कमजोरी के साथ 41,374 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 292 अंकों की तेजी के साथ 30,670 पर बंद हुआ.
निफ्टी के तेजी और कमजोरी वाले शेयर
निफ्टी की तेजी वाले शेयरों की बात करें तो इसमें Adani Ports, IndusInd Bank, BPCL, Apollo Hospitals और Hero MotoCorp शामिल रहे. इसके अलावा आज निफ्टी के कमजोरी वाले शेयरों में Divi's Labs, JSW Steel, Hindalco, Tata Steel और Infosys शामिल रहे.