Share Market Closing : निफ्टी 91 अंकों की तेजी के साथ 18,119 और सेंसेक्स 320 अंकों की तेजी के साथ 60,942 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक आज 320 अंकों की तेजी के बाद 42,821 पर बंद हुआ.
पॉजिटिव वैश्विक संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार ने हफ्ते की अच्छी शुरुआत की है. IT और बैंकिंग शेयरों में सबसे शानदार तेजी देखने को मिली. इसके साथ ही बाजार में पिछले 2 कारोबारी सेशन की कमजोरी पूरी तरह से रिकवर कर लिया है. निफ्टी की तेजी में आज सबसे ज्यादा Infosys और TCS की और फिर इसके बाद HDFC Bank और HDFC ने सबसे ज्यादा सपोर्ट किया.
आज दिनभर के कारोबार के बाद निफ्टी 91 अंकों की तेजी के साथ 18,119 और सेंसेक्स 320 अंकों की तेजी के साथ 60,942 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक में आज शानदार तेजी देखने को मिली है. इंट्रा-डे में निफ्टी बैंक 43,000 के पार जाने में कामयाब रहा. निफ्टी बैंक आज 320 अंकों की तेजी के बाद 42,821 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 174 अंकों की बढ़त के साथ 31,274 पर बंद हुआ.
#MarketClosing #AwaazMarkets । जानिए कैसी रही मार्केट की क्लोजिंग @AEHarshada के साथ। pic.twitter.com/XpOP0pIguA
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) January 23, 2023
खबरों के दम पर एक्शन
Reliance Industries में रिकवरी जारी नहीं रह सकी. नतीजों के बाद आज ये शेयर हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ. UltraTech Cement के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे, जिसके बाद ये शेयर हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ. इसके साथ ही दूसरे सीमेंट शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली. HUL में शुक्रवार की कमजोरी के बाद आज रिकवरी रही. आज ये शेयर करीब 2% की बढ़त के साथ बंद हुआ.