होमशेयर बाजारशेयर बाजार : दायरे में कारोबार के निफ्टी - सेंसेक्स सपाट बंद, 2 दिन में निवेशकों के 2.6 लाख करोड़ रुपए डूबे

शेयर बाजार : दायरे में कारोबार के निफ्टी - सेंसेक्स सपाट बंद, 2 दिन में निवेशकों के 2.6 लाख करोड़ रुपए डूबे

शेयर बाजार : दायरे में कारोबार के निफ्टी - सेंसेक्स सपाट बंद, 2 दिन में निवेशकों के 2.6 लाख करोड़ रुपए डूबे
Profile image

By Ashutosh Verma  Mar 28, 2023 3:58:49 PM IST (Published)

Share Market Closing Bell : निफ्टी 34 अंक गिरकर 16,952 और सेंसेक्स 40 अंक गिरकर 57,614 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 137 अंक गिरकर 39,568 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक को आज ICICI Bank और HDFC Bank से अच्छा सपोर्ट मिला.

ग्लोबल बाजारों से पॉजिटिव संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार दायरे में कारोबार सपाट स्तर पर बंद हुआ. निवेशकों की मार्च सीरीज की एक्सपायरी का इंतजार है. आज हफ्ते के दूसरे दिन निफ्टी 16,900 के ऊपर बढ़त बनाने में कामयाब रहा. हालांकि, आज भी BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों के कुल मार्केट में करीब 1.5 लाख करोड़ रुपए की गिरावट रही. केवल दो कारोबारी सेशन में BSE लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 2.6 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आ चुकी है.

आज दिनभर के कारोबार के बाद निफ्टी 34 अंक गिरकर 16,952 और सेंसेक्स 40 अंक गिरकर 57,614 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 137 अंक गिरकर 39,568 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक को आज ICICI Bank और HDFC Bank से अच्छा सपोर्ट मिला. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 102 अंक गिरकर 29,325 के स्तर पर बंद हुआ.

अदाणी ग्रुप शेयरों में 3-7% की गिरावट
अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली. इनमें आज 3-7% की कमजोरी रही, जिसके बाद ग्रुप कंपनियों की कुल मार्केट कैप में करीब 50,000 करोड़ रुपए की गिरावट आई. इनमें बीते एक महीने से ज्यादा समय में सबसे बड़ी गिरावट रही. हालांकि, फाइनेंशियल शेयरों से बाजार को कुछ हद तक सपोर्ट मिला. अदाणी और ऑटो शेयरों में कमजोरी की वजह से निफ्टी में दबाव देखने को मिला.
arrow down

फोटो गैलरी

View All
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng