होमशेयर बाजारशेयर बाजार: हफ्ते की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स करीब 850 अंक उछला, सभी सेक्टर में खरीदारी

शेयर बाजार: हफ्ते की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स करीब 850 अंक उछला, सभी सेक्टर में खरीदारी

शेयर बाजार: हफ्ते की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स करीब 850 अंक उछला, सभी सेक्टर में खरीदारी
Profile image

By Ashutosh Verma  Jan 9, 2023 3:50:26 PM IST (Updated)

Share Market Closing : हफ्ते के पहले दिन निफ्टी 242 अंक चढ़कर 18,101 और सेंसेक्स 847 अंक चढ़कर 60,747 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक इंडेक्स में भी 394 अंकों की तेजी रही, जिसके बाद ये 42,583 पर बंद हुआ. निफ्टी आईटी इंडेक्स में 3% की तेजी रही. 

मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच आज शेयर बाजार ने हफ्ते की शानदार शुरुआत की है. सभी सेक्टर्स हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे. नतीजों से पहले आईटी शेयरों में तेजी रही. इसके साथ ही बाजार में लगातार तीन दिनों की बिकवाली पर ब्रेक लग गया है. निफ्टी और सेंसेक्स 1-1% की बढ़त के साथ बंद हुए तो वहीं निफ्टी आईटी इंडेक्स में 3% की तेजी रही.

आज हफ्ते के पहले दिन निफ्टी 242 अंक चढ़कर 18,101 और सेंसेक्स 847 अंक चढ़कर 60,747 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक इंडेक्स में भी 394 अंकों की तेजी रही, जिसके बाद ये 42,583 पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 296 अंकों की बढ़त के साथ 31,717 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के सबसे तेजी वाले शेयरों में आज Reliance Industries, Infosys और TCS के शेयर शामिल रहे. वहीं, तीसरी तिमाही में बिजनेस अपडेट के बाद Titan में गिरावट देखने को मिली.
खबरों के दमपर कहां रहा एक्शन
M&M XUV400 EV और नई थार के लॉन्च ऐलान किया है. इसके बाद से ये शेयर आज करीब 4% की तेजी के साथ बंद हुआ. Bharti Airtel पर ब्रोकरेज फर्म्स के पॉजिटिव नजरिए के बाद ये शेयर भी आज 3% की बढ़त के साथ बंद हुआ.
arrow down