Share Market: विदेशी निवेशक भारत पर दांव लगा रहे हैं. आइए जानते हैं पिछले हफ्ते उन्होंने भारतीय शेयर बाजार से कितने के शेयर खरीदे या बेचे.
Share Market:
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों यानी Foreign Portfolio Investors का भारत के शेयर बाजारों में भरोसा बढ़ा है. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) की ओर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का रुझान एक बार फिर से बढ़ा है. पिछले हफ्ते एफपीआई ने शेयर बाजार में शुद्ध रूप से 7,600 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का निवेश किया.
बढ़ा विदेशी निवेशकों का रुझान
डिपॉजिटरी के आंकड़ों से पता चला है कि इससे पिछले हफ्ते में यानी 7 फरवरी से 12 फरवरी के दौरान विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 3,920 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे. इस संदर्भ में मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि एफपीआई का प्रवाह सुधरा है. भारतीय शेयर बाजारों की ओर उनका रुझान एक बार फिर बढ़ा है.
7,666 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
वहीं जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश स्ट्रैटेजिंस्ट वी के विजयकुमार ने कहा कि जनवरी की शुरुआत से भारत में जो बिकवाली का सिलसिला शुरू हुआ था, वह अब बंद होता नजर आ रहा है. हालांकि, एफपीआई उच्चस्तर पर फिर से बिकवाली कर सकते हैं. आंकड़ों के मुताबिक, 17 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते के दौरान एफपीआई ने शुद्ध रूप से 7,666 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.