होमशेयर बाजारनिवेशक ध्यान दें, इस हफ्ते इन सभी कारणों से शेयर बाजार में आएगा उतार-चढ़ाव

निवेशक ध्यान दें, इस हफ्ते इन सभी कारणों से शेयर बाजार में आएगा उतार-चढ़ाव

निवेशक ध्यान दें, इस हफ्ते इन सभी कारणों से शेयर बाजार में आएगा उतार-चढ़ाव
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMFeb 26, 2023 11:32:44 AM IST (Published)

Share Market : बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स पिछले सप्ताह 1,538.64 अंक या 2.52 फीसदी गिरा था. शुक्रवार को यह 59,463.93 के स्तर पर बंद हुआ.

Share Market :
सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में लगातार छह कारोबारी दिनों से गिरावट देखी जा रही है. अब निवेशकों को इस बात की चिंता है कि क्या यह गिरावट आगे भी जारी रहेगी या यहीं रुक जाएगी. इस बीच आइए जानते हैं कि आगे शेयर बाजार किन कारणों से प्रभावित होगा. इस मामले में विश्लेषकों का कहना है कि इस हफ्ते डोमेस्टिक शेयर बाजार वैश्विक रुझानों से प्रभावित होगा. इसके साथ ही घरेलू मैक्रोइकॉनॉमिक डेटा जैसे जीडीपी के आंकड़े (GDP Data) और विदेशी फंड मूवमेंट से भी बाजार को दिशा मिलेगी.

इन कारणों से भी प्रभावित होगा बाजार
इसके अलावा, मासिक ऑटो सेल और मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर के लिए परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) के डेटा से भी बाजार में कारोबार को प्रभावित होगा. अमेरिकी फेडरल रिजर्व महंगाई (Inflation) को रोकने के लिए ब्याज दरों में और वृद्धि कर सकता है. इस चिंता के बीच पिछले हफ्ते शेर बाजार में गिरावट आई. इसके अलावा विदेशी फंड आउटफ्लो से भी निवेशकों की भावनाएं प्रभावित हुई. कमजोर वैश्विक संकेतों के दबाव में ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट पर कारोबार कर रहे थे और गिरावट के साथ ही बंद हुए.
बाजार वैश्विक बाजारों की दिशा के साथ-साथ अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स पर नजर रखना जारी रखेगा क्योंकि अमेरिका में ब्याज दर परिदृश्य 2023 की पहली छमाही में एक प्रमुख कारक बना रहेगा. स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के हेड ऑफ रिसर्च संतोष मीणा ने कहा कि मार्केट मौजूदा भू-राजनीतिक स्थिति को ज्यादा रिस्पॉन्ड नहीं कर रहा है, लेकिन कोई भी अप्रत्याशित डेवलप्मेंट, पॉजिटिव या निगेटिव, बाजार को प्रभावित कर सकता है. घरेलू स्तर पर, जीडीपी के आंकड़े और मासिक ऑटो सेल्स के आंकड़े बाजार को प्रभावित करने वाले मैक्रो कारक होंगे. इतना ही नहीं, बाजार में ब्रेंट कच्चे ऑयल की कीमत (Brent Crude Oil Price) और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में उतार - चढ़ाव से भी कारोबार प्रभावित होगा.
arrow down