होमshare marketShare Market Update: तेजी के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, जानिए आज बाजार में क्या कुछ हुआ

Share Market Update: तेजी के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, जानिए आज बाजार में क्या कुछ हुआ

Share Market Update: तेजी के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, जानिए आज बाजार में क्या कुछ हुआ

Summary

Share Market LIVE Update, 22 March 2024: आज शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. आइए जानते हैं 22 मार्च की शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर.

Live Updates

दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 139.91 अंक (0.24 फीसदी) की तेजी के साथ 58,214.59 पर बंद हुआ. इसी के साथ निफ्टी 44.40 अंक (0.26 फीसदी) के उछाल के साथ 17,151.90 पर पहुंच गया.

Share Market Closing: 22 मार्च को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 58 हजार और निफ्टी 17 हजार के पार बंद हुआ.

शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले हर छोटे-बड़े निवेशक का एक ही सपना होता है कि उन्हें किसी मल्टीबैगर की ग्रोथ का फायदा मिल जाए.

सिर्फ 3 साल में 1 लाख रुपये बने 92 लाख रुपये, जानिए कहां मिला इतना मुनाफा

Share Market Live: दोपहर 2.46 बजे बीएसई सेंसेक्स 56.17 अंक यानी 0.10 फीसदी के उछाल के साथ 58,130.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान एनएसई निफ्टी 13.55 अंक यानी 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 17,121.05 पर था.

Adani Group: Hindenburg Report के आने के बाद से ही अदाणी ग्रुप निवेशकों का भरोसा जीतने की हर संभव कोशिश कर रहा है. आज एक बड़ा अपडेट आया है. अदाणी एयरपोर्ट (Adani Airports) भारत में लीडिंग एयरपोर्ट ऑपरेटर बनने के लिए और ज्यादा एयरपोर्ट के लिए बोली लगाएगा.

अगर आप भी हिंदुस्तान जिंक के बंपर डिविडेंड का फायदा उठाना चाहते हैं तो पहले जरूर जान लें ये बातें

Hindustan Zinc के बंपर डिविडेंड का फायदा उठाना है? पैसे लगाने से पहले ये बातें जरूर जान लें

SaasBahuAurSensex में एक्सपर्ट के साथ जुड़ें और सुलझाएं अपने शेयर और निवेश से जुड़े सवाल

हाल ही में हिंदुस्तान जिंक के अलावा एसबीआई कार्ड्स और द्वारिकेश शुगर ने डिविडेंड का ऐलान किया है. इनकी रिकॉर्ड डेट इसी महीने के अंत में है. जानिए निवेशकों को कितना मिलेगा डिविडेंड.

इस कंपनी ने किया बंपर डिविडेंड का ऐलान, एक शेयर पर निवेशकों को होगा 26 रुपये का मुनाफा

Gold - Silver Price: सुबह करीब 11.45 बजे 5 अप्रैल को डिलीवर होने वाला सोना वायदा 0.04 फीसदी गिरकर 58555 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान 5 मई को डिलीवर होने वाली चांदी की वायदा कीमत 0.31 फीसदी की मजबूती के साथ 68609 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी.

आज सरकारी सेक्टर की शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) के शेयर में तेजी देखी जा रही है. NSE पर ये शेयर 139.70 रुपए के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया. बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों में इसमें 1.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई. पहले मंगलवार को कंपनी ने डीमर्जर के लिए 31 मार्च 2023 को रिकॉर्ड तारीख तय हुई थी.

Share Latest Update: ये सरकारी कंपनी विनिवेश से पहले अपने नॉन-कोर एसेट्स के डीमर्जर की तैयारी कर रही है. कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट तय कर ली है.

150 रुपए से सस्ता है इस सरकारी कंपनी का शेयर, अब आया बड़ा अपडेट

Stocks To Buy: CNBC आवाज़ पर आज मार्केट एक्सपर्ट्स टेक्निकल चार्ट के आधार पर 6 शेयरों पर राय दी है.

आज एक्सपर्ट्स को पसंद आए ये 6 शेयर, मिलेगा जबरदस्त कमाई का मौका

आज शुरुआती कारोबार में निफ्टी के सबसे तेजी वाले शेयरों में SBI Life, HDFC Life, Tata Consumer, HCL Tech और M&M के शेयर शामिल हैं. जबकि, BPCL, Coal India, Power Grid, Kotak Mahindra Bank और Asian Paints के शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है. 

अच्छे ग्लोबल संकेतों की बीच आज शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है. निफ्टी 17,150 के पार खुलने में कामयाब रहा. आज हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन निफ्टी 83.50 अंक यानी 0.49% की बढ़त के साथ 17,191 और सेंसेक्स 284.67 अंक यानी 0.49% की बढ़त के साथ 58,359.35 पर खुला.

Share Market Live: एशियाई बाजार की बात करें, तो आज एशिया- पैसिफिक बाजारों में तेजी देखने को मिली है. सबसे ज्यादा उछाल जापान के बाजार में आया है. यहां का निक्केई इंडेक्स 1.7 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. हैंगसैंग में 1.18 फीसदी और शंघाई कम्पोजिट में 0.3 फीसदी की तेजी दिखी है.

यूरोप के बाजार की बात करें तो बैंकिंग शेयरों में रिकवरी के बाद कल यूरोप का बाजार करीब दो फीसदी तक के बढ़त के साथ बंद हुआ. UBS में 12% की तेजी आई. ज्यादातर सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए. फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों में 4.4%, बैंकिंग सेक्टर में 3.8% और इंश्योरेंस शेयरों में 2.9% तक की बढ़त आई.

Share Market Live: अमेरिका के शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. फिलहाल अमेरिकी फ्यूचर्स सपाट स्तर पर है. Dow Jones करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ 32,560 के पार बंद हुआ. इसके साथ ही S&P में कल 1.30 फीसदी की बढ़त रही और यह 4,002 के स्तर पर बंद हुआ. टेक शेयरों के इंडेक्स में 1.5 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई.

Share Market Live: फोकस में है टाटा मोटर्स, जानिए पूरी डिटेल

ग्लोबल मार्केट में अमेरिका और यूरोप के बैंकिंग शेयरों के साथ टेक शेयरों में तेजी आई है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि US Fed इस बार ब्याज दरों में बड़ी बढ़ोतरी नहीं करेगा.

Share Market Live: वीकली एक्सपायरी से एक दिन पहले घरेलू शेयर मार्केट को ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिले हैं. अमेरिका और यूरोप के बाद एशिया के बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है. बैंकिंग संकट से थोड़ी राहत है. इसके साथ ही अमेरिकी फेड के फैसले से पहले बाजार में तेजी दिख रही है.

Share Market Live: ग्लोबल मार्केट से आज अच्छे संकेत मिल रहे हैं. एसजीएक्स निफ्टी हरे निशान में कारोबार कर रहा है.

Trade Setup : आज बाजार के लिए अच्छे संकेत, जानिए किन ट्रिगर के दम पर होगी तेजी