Summary
Share Market LIVE Update, 22 March 2024: आज शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. आइए जानते हैं 22 मार्च की शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर.
शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले हर छोटे-बड़े निवेशक का एक ही सपना होता है कि उन्हें किसी मल्टीबैगर की ग्रोथ का फायदा मिल जाए.
सिर्फ 3 साल में 1 लाख रुपये बने 92 लाख रुपये, जानिए कहां मिला इतना मुनाफा
अगर आप भी हिंदुस्तान जिंक के बंपर डिविडेंड का फायदा उठाना चाहते हैं तो पहले जरूर जान लें ये बातें
Hindustan Zinc के बंपर डिविडेंड का फायदा उठाना है? पैसे लगाने से पहले ये बातें जरूर जान लें
हाल ही में हिंदुस्तान जिंक के अलावा एसबीआई कार्ड्स और द्वारिकेश शुगर ने डिविडेंड का ऐलान किया है. इनकी रिकॉर्ड डेट इसी महीने के अंत में है. जानिए निवेशकों को कितना मिलेगा डिविडेंड.
इस कंपनी ने किया बंपर डिविडेंड का ऐलान, एक शेयर पर निवेशकों को होगा 26 रुपये का मुनाफा
आज सरकारी सेक्टर की शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) के शेयर में तेजी देखी जा रही है. NSE पर ये शेयर 139.70 रुपए के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया. बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों में इसमें 1.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई. पहले मंगलवार को कंपनी ने डीमर्जर के लिए 31 मार्च 2023 को रिकॉर्ड तारीख तय हुई थी.
Share Latest Update: ये सरकारी कंपनी विनिवेश से पहले अपने नॉन-कोर एसेट्स के डीमर्जर की तैयारी कर रही है. कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट तय कर ली है.
150 रुपए से सस्ता है इस सरकारी कंपनी का शेयर, अब आया बड़ा अपडेट
Stocks To Buy: CNBC आवाज़ पर आज मार्केट एक्सपर्ट्स टेक्निकल चार्ट के आधार पर 6 शेयरों पर राय दी है.
आज एक्सपर्ट्स को पसंद आए ये 6 शेयर, मिलेगा जबरदस्त कमाई का मौका
Share Market Live: अमेरिका के शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. फिलहाल अमेरिकी फ्यूचर्स सपाट स्तर पर है. Dow Jones करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ 32,560 के पार बंद हुआ. इसके साथ ही S&P में कल 1.30 फीसदी की बढ़त रही और यह 4,002 के स्तर पर बंद हुआ. टेक शेयरों के इंडेक्स में 1.5 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई.
Share Market Live: ग्लोबल मार्केट से आज अच्छे संकेत मिल रहे हैं. एसजीएक्स निफ्टी हरे निशान में कारोबार कर रहा है.
Trade Setup : आज बाजार के लिए अच्छे संकेत, जानिए किन ट्रिगर के दम पर होगी तेजी
Company | Price | Chng | %Chng |
---|