होमशेयर बाजारअदाणी ग्रुप की तीन कंपनियों पर आई गुड न्यूज
share market | IST

अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियों पर आई गुड न्यूज

Mini

Adani Group Stocks अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियों के लिए अच्छी खबर आई है.

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की दो सीमेंट कंपनियों के लिए अच्छी खबर आई है. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ट्रक ऑपरेटरों के बीच भाड़ा शुल्क को लेकर 68 दिन का गतिरोध सोमवार को समाप्त हो गया, दोनों पक्षों ने नई दरों पर सहमति व्यक्त की है. हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की मध्यस्थता से मामला सुलझने के बाद बिलासपुर के बरमाना में एसीसी सीमेंट प्लांट और सोलन के दारलाघाट स्थित अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री मंगलवार से फिर से शुरू हो जाएगी. ये दोनों यूनिट एसीसी और अंबुजा सीमेंट के पास है.

अगली खबर की पूरी जानकारी वीडियो में मिलेगी....
next story
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng