बुधवार की खराब एक्सपायरी के बाद आज फरवरी की शुरुआत भी बेहद खराब रही है. सेंसेक्स आज करीब 1,100 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. बाजार में वोलेटिलिटी मापने वाला इंडेक्स यानी India VIX भी करीब 23% तक ऊपर जा चुका है. यूनियन बजट 2023 और अमेरिकी फेड बैठक से पहले बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. आज निफ्टी, निफ्टी बैंक, सेंसेक्स, निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है.
निवेशकों के 8.1 लाख करोड़ रुपये डूबे
इसके साथ ही BSE का कुल मार्केट कैप घटकर 2,68,344 करोड़ रुपये पर आ गया है. इसका मतलब है कि निवेशकों को करीब 8.1 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. अदानी ग्रुप के शेयरों के अलावा आज बैंकिंग शेयरों में भी सबसे ज्यादा बिकवाली नजर आ रही है. निफ्टी करीब 1,300 अंक यानी 3.3% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. बीते कुछ महीने में बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही थी.
बाजार में भारी बिकवाली की बड़ी बातें
निफ्टी करीब 300 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 23 दिसंबर 2022 के बाद आज पहली बार निफ्टी में 300 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिली. 21 अक्टूबर 2022 के बाद पहली बार निफ्टी 17,500 के नीचे कारोबार कर रहा है. इसके साथ ही बाजार बीते 3 महीने के निचले स्तरों पर फिसल चुका है. टेक्निकल स्तर पर निफ्टी 17,750 (200 DEMA) के सपोर्ट जोन से भी नीचे फिसल चुका है. आज बैंकिंग शेयरों में जोरदार पिटाई देखन को मिल रही है. निफ्टी बैंक दो दिन में करीब 6% से ज्यादा टूटा चुका है. अदानी ग्रुप शेयरों में गिरावट से मार्जिन कॉल ट्रिगर हो चुके हैं. आगे जानते हैं कि इस बड़ी बिकवाली के बडे़ कारण क्या है.
1. हिंडेनबर्ग रिपोर्ट का असर
बुधवार को अमेरिकी रिसर्च कंपनी हिंडेनबर्ग ने अदानी ग्रुप की 10 कंपनियों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के बाद से ही अदानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अदानी ग्रुप के कई शेयरों का वैल्युएशन 85% तक ज्यादा हैं. इसके बाद Adani Total Gas आज 20% तक लुढ़क चुका है. इसके अलावा Adani Power, Adani Wilmar और NDTV के शेयरों में भी 5% का लोअर सर्किट लग चुका है.
2. बैंकिंग शेयरों पर दबाव
हिंडेनबर्ग रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि अदानी ग्रुप ने जिन बैंकों से कर्ज लिया है, उनपर भी इसक असर देखने को मिलेगा. इसके बाद से बैंकिंग शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. आज सरकारी बैंकों पर इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. देश का सबसे बड़ा यानी SBI का शेयर करीब 5% तक गिर चुका है. इसके अलावा Bank of Baroda, PNB और ICICI Bank में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि, CLSA ने अपनी एक रिपोर्ट में यह भी कहा कि अदानी ग्रुप के कर्ज से बैंकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन इसके बाद भी बैंकिंग शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है.
3. विदेशी निवेशकों की बिकवाली
विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) इस महीने लगातार बिकवाली कर रहे हैं. जनवरी महीने में विदेशी निवेशकों का आउटफ्लो करीब 16,766 करोड़ रुपये का है. बीते बुधवार को ही विदेशी निवेशकों ने कैश मार्केट में 2,394 करोड़ रुपये की बिकवाली की है. एनालिस्ट्स का कहना है कि विदेशी निवेशक अब भारत से पैसा निकालकर चीन जैसे सस्ते बाजारों में निवेश कर रहे हैं.
4. बजट से पहले बाजार में असमंजस
1 फरवरी को बजट से पहले बाजार में फिलहाल असमंजस की स्थिति दिख रही है. लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स में बढ़ोतरी या कॉरपोरेट टैक्स में बढ़ोतरी की आशंका में बाजार का सेंटीमेंट निगेटिव नजर आ रहा है.
5. बॉन्ड यील्ड में तेजी
भारत सरकार का बॉन्ड यील्ड पिछले 3 महीने के ऊपरी स्तर पर है. अगले हफ्ते पेश किए जाने वाले बजट से पहले बॉन्ड मार्केट में हलचल दिख रही है. न्यूज एसेंजी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी गई है. 10 साल का बॉन्ड यील्ड फिलहाल 7.37565 के करीब है.
6. कच्चे तेल के दाम में तेजी
चीन में डिमांड में रिकवरी की उम्मीद की वजह से ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स में आज तेजी देखने को मिल रही है. आज लगातार दूसरा दिन है, जब ये 88 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है. चीन में कोविड की स्थिति में सुधार और अमेरिका के आर्थिक आंकडों से क्रूड की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.