SNOWMAN LOGISTICS Q3 : अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफा डबल से ज्यादा बढ़ा है. आमदनी में 90 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.
साल 2021 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले साल 2022 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का 0.82 करोड़ रुपये से बढ़कर 3.7 करोड़ रुपये हो गया है. इस दौरान कंपनी की आमदनी 73 करोड़ रुपये से बढ़कर 109 करोड़ रुपये हो गई है. EBITDA मार्जिन 24.8% से घटकर 21.7% पर आ गए है, EBITDA 18.2 करोड़ रुपये से बढ़कर `23.7 करोड़ रुपये हो गए है. तिमाही नतीजों के बाद शेयर 4 फीसदी चढ़ा है.
SNOWMAN LOGISTICS शेयर का प्रदर्शन-
एक हफ्ते में शेयर 2 फीसदी, एक महीने में शेयर 8 फीसदी, तीन महीने में शेयर 2 फीसदी चढ़ा है, एक साल में शेयर 2 फीसदी टूटा है. तीन साल में शेयर ने 10 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 40.25 फीसदी हो गई है. बीती 5 तिमाही में हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं हुआ है. विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 1.68 फीसदी से बढ़कर 2.16 फीसदी हो गई है.
#Q3withAwaaz | #SNOWMANLogistics Q3 Results▶️मुनाफा ₹0.82 Cr से बढ़कर ₹3.7 Cr (YoY)▶️आय ₹73 Cr से बढ़कर ₹109 Cr (YoY)▶️EBITDA ₹18.2 Cr से बढ़कर ₹23.7 Cr (YoY)▶️EBITDA मार्जिन 24.8% से घटकर 21.7% (YoY) pic.twitter.com/ahxHoJuBRa
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) January 24, 2023
POWER GRID INVIT Q3 - अक्टूबर-दिसंबर मुनाफा 232.6 करोड़ रुपये से घटकर 216.8 करोड़ रुपये पर आ गया है. आमदनी 334.7 करोड़ रुपये से गिरकर 324.3 करोड़ रुपये पर आ गई है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
First Published: IST