SpiceJet Share price: आपको बता दें कि QIP यानी qualified institutional placement होता है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं.
शेयर बाजार की गिरावट के बीच भी स्पाइसजेट के शेयर में तेजी का रुख जारी है. एक हफ्ते में शेयर 7 फीसदी, एक महीने में 17 फीसदी, तीन महीने में 6 फीसदी चढ़ा है. हालांकि, एक साल में शेयर ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है. शेयर 32 फीसदी टूट गया है. वहीं, सोमवार की सुबह शेयर को लेकर बड़ी खबर आई है. सोमवार को दोपहर (12 PM) के समय शेयर 5 फीसदी बढ़कर 41.55 रुपये के भाव पर पहुंच गया है.
स्पाइसजेट QIP के जरिए 2500 करोड़ रुपये जुटाएगी-
सोमवार को हुई बोर्ड बैठक में क्यूआईबी के जरिए रकम जुटाने को मंजूरी मिल गई.
कंपनियां QIP का इस्तेमाल घरेलू बाज़ार से रकम जुटाने के लिए करती हैं. QIP के लिए मार्केट रेग्युलेटर यानी SEBI से मंज़ूरी की ज़रूरत नहीं होती है. QIP के लिए कंपनी नियमों के मुताबिक शेयर का भाव तय करती है