होमशेयर बाजारAdani Group: 3 दिन में 80,000 करोड़ रुपये का नुकसान, क्यों एक बार फिर दबाव में आई कंपनियां?

Adani Group: 3 दिन में 80,000 करोड़ रुपये का नुकसान, क्यों एक बार फिर दबाव में आई कंपनियां?

Adani Group: 3 दिन में 80,000 करोड़ रुपये का नुकसान, क्यों एक बार फिर दबाव में आई कंपनियां?
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 28, 2023 3:59:26 PM IST (Updated)

मंगलवार के कारोबार में ग्रुप के सभी स्टॉक्स मे तेज गिरावट देखने को मिल रही है और ग्रुप के बाजार मूल्य में 50 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

अदाणी ग्रुप कंपनियों के सामने एक बार फिर से नई मुश्किलें खड़ी हो रही हैं. जिसका असर उनके शेयरों पर देखने को मिल रहा है. आज स्टॉक में तेज नुकसान देखने को मिला है और सत्र के दौरान ग्रुप कंपनियों के मार्केट कैप में बीते एक महीने की सबसे तेज गिरावट दर्ज हुई है और ये करीब 50 हजार करोड़ रुपये गिरा है. इसके साथ ही बीते 3 सत्र में ग्रुप का कुल बाजार मूल्य 80000 करोड़ रुपये घट गया. स्टॉक में गिरावट उन खबरों की वजह से है जिसमें कहा जा रहा है कि अदाणी ग्रुप को कर्ज भुगतान में कुछ समस्याएं आ रही हैं.

क्या है नई टेंशन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीमेंट कारोबार की खरीद के लिए जुटाए गए कर्ज के भुगतान में कंपनी को मुश्किलें आ रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार ग्रुप बचे हुए कर्ज को लेकर लोन की शर्तों पर फिर से बातचीत पर विचार कर रहा है और भुगतान के लिए और समय चाहता है. कंपनी पर शेष कर्ज करीब 4 अरब डॉलर का है.
यही नहीं ब्लूमबर्ग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ग्रुप के डॉलर बॉन्ड में भी दबाव देखने को मिला है. ग्रुप द्वारा जारी 15 में से 12 बॉन्ड में गिरावट देखने को मिली है.  इन संकेतों से स्टॉक्स में गिरावट रही है.
arrow down

फोटो गैलरी

View All
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng