होमshare marketShare Market Live: UBS और क्रेडिट सुइस के शेयर में आई भारी गिरावट

Share Market Live: UBS और क्रेडिट सुइस के शेयर में आई भारी गिरावट

Share Market Live: UBS और क्रेडिट सुइस के शेयर में आई भारी गिरावट

Summary

Stock Market Live Update: USB का शेयर 14% टूट गया है. CREDIT SUISSE का शेयर करीब 64% गिरकर खुला है.

Live Updates

Max Health : 20.53 लाख शेयरों का सौदा हुआ है. 
0.21 फीसदी हिस्से की ब्लॉक डील 96.47 करोड़ रुपये पर हुई है.
ब्लॉक डील 470 रुपये के औसत भाव पर हुई है.

Share Market Live: UBS और क्रेडिट सुइस के शेयर में आई भारी गिरावट

Mitra Agro Equipment में M&M ने 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.

क्रॉम्टन ग्रीव्स पर बड़ी ब्लॉक डील
23.8 लाख शेयरों का सौदा 278.8 रुपये के भाव पर हुआ.
ब्लॉक डील का साइज 66.9 करोड़ रुपये है.

Share Market Live: UBS और क्रेडिट सुइस के शेयर में आई भारी गिरावट

ग्लोबल मार्केट की बात करें, तो डाओ फ्यूचर्स में रिकवरी है. इसमें निचले स्तर से 220 अंकों का सुधार आया है.

सोने की बढ़ती कीमत से इन दो कंपनियों को होगा फायदा, शेयर में तेजी संभव

सोने को एक सेफ इन्वेस्टमेंट के तौर पर देखा जाता है. क्योंकि कोई भी संकट आने पर सोने देकर मदद ली जा सकती है

बीते कुछ दिनों से सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही है. ऐसे में गोल्ड के बदले लोन देने वाली कंपनियों को सीधा फायदा मिलेगा.

आपको बता दें कि  सोमवार के सत्र में, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें 2,000 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई.

जबकि घरेलू बाजार में कीमतें 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं.

गोल्ड लोन का सीधा मतलब यह है कि गोल्ड के बदले में लोन लेना. यह एक सेक्योर्ड लोन है,

जिसमें गोल्ड ज्वैलरी, बुलियन जैसे आइटम को बैंक या एनबीएफसी के पास कर्ज के लिए गिरवी रखा जाता है.

यह लोन कर्जदार को इस गोल्ड की एवज में ही दिया गया है.

मुथूट फाइनेंस और मन्नापुरम फाइनेंस पर क्या असर होगा? मुथूट फाइनेंस और मन्नापुरम फाइनेंस

जैसे गोल्ड फाइनेंसर ऐसे संस्थान हैं जो सोने के बदले लोन देते हैं. मणप्पुरम फाइनेंस के लिए, गोल्ड लोन पोर्टफोलियो

कुल कारोबार का 2/3 है, जबकि मुथूट फाइनेंस के लिए, पूरे पोर्टफोलियो में गोल्ड लोन शामिल हैं.

राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

RVNL- रोड प्रोजेक्ट के लिए कंसोर्शियम ने 1,270 करोड़ रुपये  की
सबसे कम बोली लगाई
USB का शेयर 14% टूटा 
 
CREDIT SUISSE का शेयर करीब 64% गिरकर खुला
UBS का शेयर 14% गिरकर खुला
 
संकट के दौर से गुजर रहे Credit Suisse बैंक को UBS ने खरीद लिया है. 
इस डील में स्विट्जरलैंट के रेगुलेटर्स अहम भूमिका निभा रहे हैं. 
स्विट्जरलैंड सरकार वैश्विक बैंकिंग सिस्टम के संकट को खत्म करने के 
लिए ये कदम उठा रही है. भारतीय समयानुसार रविवार शाम को 
इस डील का एलान किया गया. स्विस नेशनल बैंक ने एक बयान 
जारी कर कहा, "UBS की ओर से Credit Suisse के 
टेकओवर के साथ ही फाइनेंशियल स्थिरता को बनाए रखने के 
लिए एक हल निकाला गया ताकि चुनौतीपूर्ण माहौल में 
स्विट्जरलैंट की अर्थव्यवस्था को सुरक्षित किया जा सके."
 

निफ्टी बैंक 39,000 के नीचे फिसला

CNBC आवाज़ EXCLUSIVE
HDFC AMC में `800 Cr में करीब 50 Lk Sh खरीदे
HDFC ने करीब 50 लाख शेयर खरीदे
आज ब्लॉक डील के जरिए HDFC ने हिस्सा खरीदा
HDFC AMC में HDFC ने हिस्सा खरीदा
खबर पर HDFC की प्रतिक्रिया का इंतजार

रुपये में आई गिरावट
एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे कमजोर हुआ. 
फिलहाल रुपया 82.49 प्रति डॉलर पर है.

2 सत्र में सोने में 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ा है.

सोने की कीमतें 60 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के पार
सोने की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
MCX पर सोना 60,000 के पार
सोना पहली बार 60,000 रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुंचा है. 

निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 29700 के नीचे फिसला

Share Market Live: UBS और क्रेडिट सुइस के शेयर में आई भारी गिरावट
क्रूड में गिरावट बढ़ी
15 महीने के निचले स्तर पर क्रूड आ गया है
बाजार दिन के निचले स्तर पर
निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में गिरावट है. 
मेटल, रियल्टी शेयरों में बिकवाली गहरा गई है. 
IT, ऑटो, पावर शेयरों में गिरावट है. 
मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट है.

HDFC AMC पर ब्लॉक डील
50.76 लाख शेयरों की ब्लॉक डील हुई है
2.4% हिस्सेदारी का सौदा 1,602 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुआ है. 
कुल 812 रुपये की ब्लॉक डील हुई है.

Share Market Live: UBS और क्रेडिट सुइस के शेयर में आई भारी गिरावट
Krsnaa Diagnostics
कंपनी को 450 करोड़ रुपये का ऑर्डर जल्द मिल सकता है. 
कंसोर्शियम ने  NHM राजस्थान के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई
शेयर 391 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.


IT कंपनियों में क्यों घबराहट?
दरअसल ग्लोबल बैंकिंग संकट का बड़ा असर भारतीय IT कंपनियों पर होगा.
दरअसल भारतीय IT कंपनियां का बड़ा बाजार अमेरिका है.
IT कंपनियां दुनिया के बड़े बैंक, वित्तीय संस्थानों को IT सेवा मुहैया कराते हैं.
जाहिर सी बात है अगर ग्लोबल बैंकिंग संकट होगा तो ना सिर्फ IT कंपनियों के
नए ऑर्डर फंसेगे बल्कि मौजूदा ऑर्डर के भाव भी बदलेंगे.
इसका सीधा असर IT कंपनियों के नतीजों पर होगा. बाजार को यही डर सता रहा है.
पिछले 6 ट्रेडिंग सत्रों में निफ्टी IT इंडेक्स साढ़े 5 परसेंट टूट चुका है. 


सोन में तेजी क्यों
अमेरिका और यूरोप का बैंकिंग संकट सेफ इन्वेस्टमेंट डिमांड को बढ़ा रहा है. 
ग्लोबल मंदी की आहट का भी असर सोने की कीमतों पर है. 
महंगाई कंट्रोल में नहीं है.

Share Market Live: UBS और क्रेडिट सुइस के शेयर में आई भारी गिरावट


सोन में तेजी क्यों
अमेरिका और यूरोप का बैंकिंग संकट सेफ इन्वेस्टमेंट डिमांड को बढ़ा रहा है. 
ग्लोबल मंदी की आहट का भी असर सोने की कीमतों पर है. 
महंगाई कंट्रोल में नहीं है.

Share Market Live: UBS और क्रेडिट सुइस के शेयर में आई भारी गिरावट

Gold की कीमत ऑल टाइम हाई के करीब पहुंच गया है. सुबह के कारोबार में एमसीएक्स पर यह 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 59499 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था.

एक्सपर्ट के कमाई वाले ट्रेडिंग कॉल्स

Udayshivakumar Infra IPO निवेश के लिए 20 मार्च से 23 मार्च 2023 तक खुला है. आइए इस आईपीओ की हर उस डिटेल को जानते हैं जो आपके लिए जरूरी है -

शेयर बाजार में कमाई का एक और मौका! खुल गया है इंफ्रा सेक्टर की कंपनी का IPO

शुरुआती कारोबार में निफ्टी के सबसे तेजी वाले शेयरों में आज Dr Reddy's Labs, Divi's Labs, बीपीसीएल और एचयूएल के शेयर शामिल रहे. निफ्टी के सबसे कमजोरी वाले शेयरों में आज अदाणी एंटरप्राइज, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, अपोलो हॉस्पिटल्स और अदाणी पोर्ट्स के शेयर हैं.

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. आज निफ्टी 120.30 अंक यानी 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 16,979.70 पर और सेंसेक्स 406.45 अंक यानी 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 57,583.45 के स्तर पर खुला.

ग्लोबल बाजारों से आज मिलेजुले संकते आ रहे हैं. एसजीएक्स निफ्टी करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ कामकाज कर रहा है. क्रेडिट सुईस और UBS के बीच डील के बाद अमेरिकी फ्यूचर्स में तेजी दिख रही है.

Trade Setup : बैंकिंग संकट के बीच आज रहें सावधान, बाजार खुलने से पहले यहां चेक करें हर जरूरी बात

Credit Suisse को UBS ने 3.3 अरब डॉलर में खरीदा, स्विट्जरलैंट सरकार की अहम भूमिका


संकट के दौर से गुजर रहे Credit Suisse बैंक को 3.3 अरब 
डॉलर में खरीदने के लिए UBS तैयार हो चुका है.इस डील में 
स्विट्जरलैंट के रेगुलेटर्स अहम भूमिका निभा रहे हैं. स्विट्जरलैंड
 सरकार वैश्विक बैंकिंग सिस्टम में पनप चुके संकट को खत्म करने 
के लिए ये कदम उठा रही है. भारतीय समयानुसार रविवार शाम को इस
डील का एलान किया गया. स्विस नेशनल बैंक ने एक बयान 
जारी कर कहा, "UBS की ओर से Credit Suisse
के टेकओवर के साथ ही फाइनेंशियल स्थिरता को बनाए रखने 
के लिए एक हल निकाला गयाताकि चुनौतीपूर्ण माहौल में स्विट्जरलैंट 
की अर्थव्यवस्था को सुरक्षित किया जा सके."

IPO मंजूरी को लेकर सख्त हुआ सेबी
OYO समेत 6 कंपनियों का आवेदन खारिज किया

पेटीएम के आईपीओ आने और फिर बाद शेयर प्रदर्शन को देखते हुए 
अब सेबी कंपनियों को IPO मंजूरी को लेकर सख्त रवैया अपना रहा है.
 मार्केट रेगुलेटर OYO और Oravel Stays समेत करीब 
आधे दर्जन कंपनियों के आवेदन को खारिज कर दिया है. 
इन कंपनियों को कई जरूरी अपडेट्स के बाद दोबारा DRHP 
फाइल करने को कहा गया है. OYO के अलावा
Go Digit General Insurance, Lava International
Paymate India, Finacare Small Finance Bank और
 BVG India के आवदेन को भी सेबी ने खारिज कर दिया है.

सोन में तेजी क्यों? 
अमेरिका और यूरोप का बैंकिंग संकट
ग्लोबल मंदी की आहट
महंगाई में कंट्रोल नहीं
US में दरों में लगातार बढ़ोतरी
 

CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng