हाल ही में एक ऑर्डर हासिल करने के बाद कंपनी का स्टॉक 2 दिन में 30 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है.
लंबी अवधि के निवेशकों के लिए मुनाफे का बड़ा सौदा साबित हुए मैरीन सेक्टर की कंपनी सीमैक ने यूके में अपनी सब्सिडियरी स्थापित करने का ऐलान किया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि उसके बोर्ड ने यूके में एक पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी और एक स्टेप-डाउन सब्सिडियरी ( सब्सिडियरी की सब्सिडियरी) को बनाने की मंजूरी दे दी है.
क्या है कंपनी का ऐलान
कंपनी ने ऐलान किया है कि सीमैक बोर्ड ने यूके में ग्लोबल ऑपरेशन ऑफिस स्थापित करने के लिए एक पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी और एक स्टेप डाउन सब्सिडियरी को स्थापित करने को मंजूरी दे दी है. प्रस्तावित कंपनी का नाम सीमैक यूके इनवेस्टमेंट्स होगा. कंपनी ने जानकारी दी है कि वो इसके लिए करीब 20 लाख पाउंड का शुरुआती निवेश करने जा रही है.
स्टॉक में तेजी का रुख
पिछले कारोबारी सत्र में स्टॉक में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि स्टॉक निवेशकों के लिए फायदे का सौदा बना हुआ है. कंपनी को करीब 81 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर हासिल हुआ है जिसके बाद 2 सत्र में ही स्टॉक 30 फीसदी बढ़ गया है. यही नहीं बीते 10 साल में स्टॉक 14 गुना बढ़ चुका है यानि साल 2013 में जिस निवेशक ने स्टॉक में एक लाख रुपये लगाए होंगे और वो अभी तक इसमें बना हुआ है तो उसके निवेश की रकम 14 लाख रुपये हो चुकी होगी.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदारी नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें।)