हफ्ते के दौरान 10 फीसदी से ज्यादा फायदा पाने वालों की संख्या 10 से कम रही. वहीं 10 फीसदी से ज्यादा नुकसान उठाने वालों की संख्या 50 से ज्यादा रही है.
शेयर बाजार में इस हफ्ते दबाव देखने को मिला है और बाजार में निवेशकों का पैसा डूब गया है. बाजार पर हफ्ते के दौरान विदेशी संकेतों को दबाव रहा और क्रेडिट सुइस के झटके का असर अधिकतर सेक्टर पर दिखा. और कई स्टॉक्स में निवेशको का जमकर नुकसान हुआ. हालांकि हफ्ते के दौरान कुछ शेयर ऐसे भी रहे जहां निवेशकों के पैसे सिर्फ एक हफ्ते में 10 फीसदी से ज्यादा बढ़ गए.
इस हफ्ते का कैसा रहा कारोबार
17 मार्च को खत्म हुए हफ्ते के दौरान सेंसेक्स 1.9 फीसदी की गिरावट के साथ 58 हजार के स्तर से नीचे बंद हुआ है. वहीं निफ्टी हफ्ते में 1.8 फीसदी की गिरावट के बावजूद 17100 का स्तर बचाने में सफल रहा. हफ्ते के दौरान बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 2.8 फीसदी, मिडकैप इंडेक्स 2 फीसदी और लार्जकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी गिरकर बंद हुआ. वहीं सरकारी बैंकों में 4.5 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 4 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 2.3 फीसदी और बैंक इंडेक्स में 2 फीसदी की गिरावट रही है.
कहां हुई निवेशकों की कमाई
हफ्ते के दौरान 8 स्टॉक्स में 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है. हफ्ते मे जैन इरीगेशन 15 फीसदी, मॉसचिप टेक्नोलॉजी, मेडप्लस हेल्थ और वारी रीन्यूएबल्स में 12-12 फीसदी की बढ़त रही. जेन टेक्नोलॉजीस, शिवा सीमेंट, ऑनवर्ड टेक्नोलॉजीस और एवाईएम सिंटेक्स 11-11 फीसदी बढ़कर बंद हुए हैं.
कहां हुआ नुकसान
वहीं दूसरी तरफ कई स्टॉक्स ऐसे रहे हैं जहां निवेशकों को तगड़ा नुकसान हुआ है. स्वान एनर्जी और पीसी ज्वैलर्स इस हफ्ते 22-22 फीसदी टूटे हैं. जीआरएम ओवरसीज 19 फीसदी, ब्राइटकॉम ग्रुप 17 फीसदी, दीप पॉलिमर, विकास डब्लूएसपी , रुशील डीकॉर, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, फ्यूचर कंज्यूमर में 16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. हफ्ते के दौरान तगड़ा नुकसान उठाने वालों की संख्या मुनाफा कमाने वालों से ज्यादा रही. इस दौरान 50 से ज्यादा स्टॉक्स 10 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं.