आज से एक नए महीने की शुरुआत हो गई है लेकिन बाजार के लिए स्थिति में कोई बदलाव होता नहीं दिख रहा है. एसजीएक्स निफ्टी और विदेशी बाजारों के संकेतों से लग रहा है कि पिछले 8 दिन से जारी गिरावट का रुख आज भी बाजार में बना रहेगा. कल ही जीडीपी के आंकड़े आए हैं उन्होने भी सुस्ती के संकेत दिए हैं. आज के कारोबार से पहले इन संकेतों से समझिये बाजार का मूड
क्या है आज के लिए संकेत
बाजार के लिए आज के संकेत कमजोर हैं. एसजीएक्स निफ्टी में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं विदेशी बाजारों में भी दबाव देखने को मिली है. डाओ जोंस 232 अंक टूटकर बंद हुआ है. यूरोप के बाजार भी कल लाल निशान में बंद हुए थे. आज एशियाई बाजार में भी दबाव जारी है.
आज बाजार दिसंबर तिमाही के जीडीपी आंकड़ों और ऑटो सेक्टर की सेल्स के आंकड़े पर प्रतिक्रिया देगा. जीडीपी आंकड़े कल ही आए हैं जो अनुमान से सुस्त रही है. आज देल्हीवरी में भी ब्लॉक डील है जिस पर बाजार रिएक्ट कर सकता है.
कैसे रहे पिछले सत्र में घरेलू बाजार से संकेत
फरवरी के आखिरी कारोबारी सत्र में भी बाजार में गिरावट जारी रही जो कि नुकसान का लगातार आठवां सत्र था. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक चार्ट पर बीते दिनों के प्रदर्शन के आधार पर निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट 17262 पर है अगर इंडेक्स और टूटता है तो उसे 17219 और 17148 पर अगले सपोर्ट मिलेंगे, वहीं बढ़त आने पर 17404, 17448 और 17518 पर प्रतिरोध मिल सकता है.
मंगलवार को एफआईआई ने 4559 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे वहीं डीआईआई ने 4610 करोड़ रुपये मूल्य के बराबर शेयर खरीदे हैं.
पहली मार्च के लिए कोई भी स्टॉक एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा नहीं गया है.
मंगलवार के कारोबार में पावर ग्रिड, डाबर इंडिया, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, भारती एयरटेल और कोलगेट पामोलिव में ऊंचे डिलीवरी प्रतिशत देखने को मिले हैं,
एफएंडओ के संकेत देखें तो एस्कॉर्ट्स, पॉलीकैब इंडिया, गुजरात गैस, एसीसी और एम्फेसिस में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिल रहे हैं. वहीं एल्कैम लैब, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में ओपन इंट्रेस्ट और शेयर कीमतों दोनो में गिरावट दर्ज की जा रही है.
वहीं सिप्ला, वेदांता, एचसीएल टेक, कोल इंडिया और एलटीआई माइंडट्री में शॉर्ट बिल्डअप और अदाणी एंटरप्राइजेस, पावर ग्रिड, सिटी यूनियन, एमसीएक्स इंडिया और आरईसी में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है.
इन स्टॉक्स में एक्शन संभव
बायोकॉन में बल्क डील के जरिए इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रेटजीस ने करीब 81 लाख शेयर खरीदे हैं.
वहीं आज एचसीएल टेक, अनुपम रसायन, क्रॉम्पटन ग्रीव्स, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, ओरोबिंदो फार्मा, एस्कॉर्ट्स कुबोटा. क्लीन साइंस, सीमेंस, परसिस्टेंट सिस्टम्स, सफायर फूड्स, आयशर मोटर्स और भारत फोर्ज के मैनेजमेंट निवेशकों और एनालिस्ट से मुलाकात कर रहे हैं.
इसके अलावा पावर ग्रिड, जायडस लाइफसाइंसेज, टाटा पावर, वोडाफोन आइडिया, भारक इलेक्ट्रॉनिक्स, संवर्धन मदरसन, सीमेट, अदाणी एंटरप्राइजेस और देल्हीवरी अलग अलग वजहों से सुर्खियों में हैं.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदारी नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें।)